भजन गायक से अभिनेता बने अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने अपनी शिष्य एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के साथ एक नई तस्वीर साझा की है. नई फोटो में दोनों ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) के सिर पर सेहरा और दुल्हन के अवतार में जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) नजर आईं तो चर्चाओं की बाजार एक बार फिर से गर्म हुआ. फोटो को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन संग शादी कर ली है. वायरल हुई तस्वीर पर हालांकि उन्होंने सफाई भी दी. जसलीन वैसे तो अनूप जलोटा की शिष्या हैं, लेकिन जैसी जोड़ी दोनों की प्रोजेक्ट की जाती है, वो देख सभी उनकी केमिस्ट्री की...
भजन गायक से अभिनेता बने अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने अपनी शिष्य एक्ट्रेस जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के साथ एक नई तस्वीर साझा की है. नई फोटो में दोनों ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रहे हैं, अपनी फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' की शूटिंग खत्म करने के बाद साथ में पोज दे रहे हैं. फोटो साभार- @jasleenmatharu/Instagram
अनूप जलोटा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को शेयर किया है. पहली तस्वीर में वह जसलीन मथारू के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में एक चैयर में बैठे नजर आ रहे हैं, जो बैक डांसर्स से घिरे हैं. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'एक रैप सॉन्ग के साथ मेरी आगामी फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' की शूटिंग को थत्म कर लिया. अब मेरे साथ नाचने को तैयार हो जाओ !! जल्द ह...
इंस्टाग्राम पर अनूप जलोटा की इन तस्वीरों पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं, हालांकि यूजर्स को उनका ये रूप पसंद नहीं आ रहा है, वह बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि सारी उम्र भजन गाए अब जीवन के इस पड़ाव में आकर ये बदलाव क्यों किए. अनूप जलोटा का ये नया रूप देखने के बाद लग रहा है कि लोगों को उनका ये रूप पसंद नहीं आया. फोटो साभार- @anupjalotaonline/Instagram
आपको बता दें कि हाल ही जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा की वायरल हुईं थी, जिसमें जसलीन दुल्हन के अटायर में नजर आ रही थीं. फोटो को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन संग शादी कर ली है. हालांकि अनूप जलोटा ने इस पर बात की है. उन्होंने जसलीन संग शादी वाली खबर को बकवास और झूठा बताया था. फोटो साभार- @jasleenmatharu/Instagram
उन्होंने कहा था कि जसलीन की मॉर्डन ड्रेसिंग हमारे परिवार को रास नहीं आएगी. हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति भजन गाते हैं. जसलीन उससे कैसे मैच कर पाएंगी. भजन सम्राट ने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरे आस-पास के लोगों को जसलीन का वो अंदाज सही नहीं लगता. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर वे 35 साल के होते फिर भी जसलीन से शादी नहीं करते.फोटो साभार- @jasleenmatharu/Instagram
वायरल फोटो के बारे में अनूप बताते हैं कि ये तो एक फिल्म का सीन है. वे जसलीन संग फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनूप, जसलीन के पिता का रोल निभा रहे हैं. ये फोटो भी उसी सीन की है. ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर ऐसी अटकलें देखने को मिली हों. जब दोनों ने बिग बॉस में बतौर कपल एंट्री ली थी, उस समय भी उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा गया था.फोटो साभ...