Bollywood Actresses No makeup look- बॉलीवुड हसीनाएं अपने अभिनय के अलावा अपने लुक्स के चलते भी खबरों में बनी रहती हैं. अक्सर अपने सिजलिंग लुक्स की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली ये एक्ट्रेसेज बहुत कम ही बिना मेकअप के नजर आती हैं. चलिए, आज बॉलीवुड की 6 टॉप एक्ट्रेसेज के 'नो मेकअप लुक' पर एक नजर डालते हैं.
आलिया भट्ट हों या फिर अनुष्का शर्मा ये एक्ट्रेसेज बिना मेकअप के बिल्कुल अलग दिखती हैं. इन एक्ट्रेसेज की नो मेकअप फोटोज देखकर कोई भी धोखा खा सकता है.
आलिया भट्ट बिना मेकअप के भी उतनी ही ग्लैमरस लगती हैं. ये एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी नो मेक-अप फोटोज शेयर करती हैं. 30 की उम्र में भी कपूर खानदान की बहू की स्किन का ग्लो देखने लायक है. (फोटो साभार-instagram @aliaabhatt)
कैटरीना कैफ ऑनस्क्रीन चाहे कितना भी मेकअप क्यों न कर लें, लेकिन इस एक्ट्रेस को रियल लाइफ में कम से कम मेकअप करना ही पसंद है. सोशल मीडिया पर अक्सर इस एक्ट्रेस के नो मेकअप लुक की भी झलक दिख जाती है. (फोटो साभार-instagram @katrinakaif)
अनुष्का शर्मा की नो मेकअप फोटोज देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं. अनुष्का बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये एक्ट्रेस अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं. (फोटो साभार-instagram @anushkasharma)
श्रद्धा कपूर अक्सर बिना मेकअप के अपना संडे एंजॉय करते हए फोटोज शेयर करती हैं. ये एक्ट्रेस अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. इस एक्ट्रेस को बिना मेकअप के देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है. (फोटो साभार-instagram @shraddhakapoor)
डस्की ब्यूटी के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण बिना मेकअप के भी कमाल लगती हैं. ये एक्ट्रेस बेहद यंग दिखती हैं. दीपिका अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं. (फोटो साभार-instagram @deepikapadukone)
शनाया कपूर बॉलीवुड की काफी चर्चित स्टारकिड हैं. उन्होंने अभी तक फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ग्लैमरस शनाया बिना मेकअप के बिल्कुल ही अलग लगती हैं. (फोटो साभार-instagram @shanayakapoor02)
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'