अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कितनी बेहतरीन अदाकारा हैं, इससे हम सभी वाकिफ हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत ही 2008 में शाहरुख खान के ऑपोजिट 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी. फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी और अनुष्का शर्मा को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' जैसी हिट फिल्में भी की. अनुष्का शर्मा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कई ऐसी फिल्में हैं जिसे रिजेक्ट कर दिया और वो आगे जाकर काफी बड़ी हिट साबित हुईं या उन फिल्मों की काफी तारीफ हुई. आप भी देखें ये लिस्ट. (फाइल फोटो)
थ्री इडियट्स: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी की इस फिल्म में करीना कपूर के किरदार के लिए उन्हें हीं चुना गया था. लेकिन, अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और करीना कपूर को कास्ट कर लिया गया. इसके बाद 3 इडियट्स जबरदस्त हिट भी हुई. आज भी यह आमिर खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार है. (फाइल फोटो)
तमाशा: इम्तियाज अली एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है. इम्तियाज अली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर तमाशा भी पहले अनुष्का शर्मा को ऑफर की गई थी. लेकिन, अनुष्का शर्मा को तारा का किरदार नहीं पसंद आया था और इस फिल्म को दीपिका पादुकोण करने के लिए तैयार हो गई थीं. (फाइल फोटो)
Neena Gupta Birthday Special : 63 की उम्र में भी लाजवाब है एक्ट्रेस नीना गुप्ता की फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस
कोलकाता से विदेश भेजी जा रहीं हैं देवी दुर्गा की फाइबरग्लास की मूर्तियां
खेसारी लाल की को-स्टार नेहा मलिक ने टाइगर प्रिंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, फैंस को मदहोश कर रहीं ये PICS
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, 36 साल बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड को रोका