हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी ग्रैंड अंदाज में सेलीब्रेट की. अर्पिता खान की इस पार्टी में बॉलीवुड के कई खास मेहमान पहुंचे. हमेशा की तरह इस पार्टी में भी अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पहुंचे. वहीं खान्स की पार्टी में अकसर नजर आने वाली अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), इस पार्टी में नहीं दिखाई दीं. अरबाज से रिश्ता टूटने के बाद भी मलाइका उनके परिवार से जुड़ी रही हैं, वो सोहेल के जन्मदिन से लेकर सलमान की गणपति पूजा तक, हर मौके पर शामिल होती दिखी हैं. बहरहाल, आगे देखें इस पार्टी की खास तस्वीरें-
19 साल की नन्हीं उम्र में शेफाली ने कर दिया 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी वाला चमत्कार, रचा इतिहास
मगरमच्छ के विकास में कैसा असर हुआ था पर्यावरण के कारकों का
Google ने लॉन्च किया एक मजेदार फीचर, अब आपके लिखे गानों को आवाज देगा गूगल
मशहूर एक्ट्रेस की है तस्वीर, सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ में भी है इनका दबदबा; बड़े बिजनेसमैन की हैं वाइफ