रक्षाबंधन का त्योहार सभी के लिए काफी खास होता है. अपने भाई-बहनों के साथ टाइम बिताने के बहाने जो बॉन्डिंग बनती है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. इस त्योहार पर ऐसी ही बॉन्डिंग जान्हवी, खुशी और अर्जुन कपूर के बीच भी नजर आई.
श्रीदेवी के जाने के बाद से करीब आए भाई बहन की ये तिकड़ी यूं तो कई मौकों पर साथ दिखती रहती है. लेकिन राखी के मौके पर दोनों तरफ से प्यार देखकर काफी अच्छा लगता है.
अर्जुन कपूर की बात करें तो वह राखी से पहले से सेलिब्रेशन मोड में थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अंशुला, सोनम, जान्हवी और खुशी की तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं राखी के दिन पूरी कपूर फैमिली साथ दिखी. भाई-बहन के त्योहार वाली मेंडेटरी पिक पर गौर करेंगे तो इसमें अर्जुन, खुशी, जान्हवी, हर्षवर्धन, अंशुला और संजय कपूर के बच्चों को नोटिस करेंगे.
राखी के मौके पर अभिषेक बच्चन पुरानी यादों में खोए दिखे. उन्होंने श्वेता के साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर कीं.