मलाइका अरोड़ा को बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने विश किया B'Day, कह डाला 'Fool'

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खास पोस्ट के जरिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को उनके 47वां बर्थडे पर विश किया है.

01

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना स्पेशल डे मना रही हैं. आज उनका 47वां बर्थडे (Malaika Arora Birthday) है. इस मौके पर उन्हें फैंस, इंडस्ट्री के करीबी लोगों, दोस्तों और अपनों से सोशल मीडिया के जरिए ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं. सभी अपने-अपने अंदाज में मलाइका को जन्मदिन पर विश कर रहे हैं. इन सबके बीच मलाइका को एक खास शख्स ने प्यार के साथ बधाई भेजी है, ये ...

02

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को उनके 47वां बर्थडे पर विश किया है. फाइल फोटो

03

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में मलाइका अरोड़ा की फोटो शेयर की है. फोटो के साथ अर्जुन कपूर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, मेरी बेवकूफ.' फोटो में मलाइका अरोड़ा पाउट करती नजर आ रही हैं. Photo Credit- @arjunkapoor/Instagram story

04

अर्जुन का मलाइका को बर्थडे पर ऐसे विश करना लोगों को पसंद आ रहा है. अर्जुन कपूर द्वारा इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फाइल फोटो

05

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. इन दोनों ने कई इंटरव्यूज में अपना रिश्ता कबूल तो कर लिया है लेकिन शादी की बात पर फिलहाल साफ ना है. अर्जुन और मलाइका ने ये साफ कर दिया है कि दोनों रिलेशनशिप में जरूर हैं लेकिन उन्हें शादी की अभी कोई जल्दी नहीं है. Photo Credit- @malaikaaroraofficial/Instagram

06

मलाइका की BFF करीना कपूर ने स्पेशल पोस्ट कर लिखा- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग मल्ला. हम यूं ही अपनी मील और गर्ली नाइट हमारी टी-शर्ट forever के साथ में एंजॉय करते रहे. मैं तुम्हारे लिए ढेर सारे ग्लूटन फ्री ब्रेड, gin की कुछ बूंदें और हां, ढेर सारे योगासन की दुआ करती हूं. ढेर सारा प्यार. Photo Credit-@kareenakapoorkhan/Instagram

  • 06

    मलाइका अरोड़ा को बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने विश किया B'Day, कह डाला 'Fool'

    बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना स्पेशल डे मना रही हैं. आज उनका 47वां बर्थडे (Malaika Arora Birthday) है. इस मौके पर उन्हें फैंस, इंडस्ट्री के करीबी लोगों, दोस्तों और अपनों से सोशल मीडिया के जरिए ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं. सभी अपने-अपने अंदाज में मलाइका को जन्मदिन पर विश कर रहे हैं. इन सबके बीच मलाइका को एक खास शख्स ने प्यार के साथ बधाई भेजी है, ये कोई और नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हैं. फाइल फोटो

    MORE
    GALLERIES