मुंबई. नए साल के मौके पर आज सभी एक-दूसरे को 2021 के लिए शुभकामनाएं देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं हाल ही में अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने भी नव वर्ष के मौके पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने 2020 से मिली सीखों के बारे में बताया है. अर्जुन ने अपने इस पोस्ट में ड्रग्स मामले में NCB द्वारा हुई पूछताछ वाली घटना की हिंट देते हुए फैंस को अपनी ओर से सफाई भी दी है. अर्जुन ने ये भी कहा है कि उन्होंने कभी कोई कानून नहीं तोड़ा. उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिए 2020 की सीखों के बारे में विस्तार से बताया है. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा-सभी के लिए सुरक्षित, समृद्ध, स्वस्थ और संपन्न 2021 की कामना करता हूं. 2020 ने हमें काफी कुछ सिखाया है. मेरी सीखें यहां पर हैं इसे पढ़ें. हैप्पी न्यू ईयर. उन्होंने आगे लिखा- 'तो हम 2021 में आ गए हैं. ये चिंता ही है जिसने मुझे मेरे उन विचारों को लिखने के लिए बाध्य किया जिनसे कई लाखों जिंदगियों को डर, चिंता, विघटन, घोटालों, पाखंड, झूठ, सत्य, बोध, ज्ञान, शौर्य, पराक्रम, साहस, दान, भ्रम, स्पष्टता और चरित्र से भर दिया. इनमें से कई भावनाओं को मैंने खुद महसूस किया है'. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
अर्जुन रामपाल में 2020 से मिली सीखों को कई श्रेणियों में बंटा है, जिनमें परिवार, काम, फैंस, दोस्त, मेरी इंडस्ट्री, मीडिया, मेरा देश शामिल हैं. उन्होंने परिवार को लेकर लिखा है कि कई बार हम अपने रिश्तों को ग्रांटेड ले लेते हैं. अर्जुन ने अपने रिश्तों और परिवार के लिए आभार जाहिर किया है और उन्हें हमेशा प्यार के साथ रखने का वादा भी किया है. काम को लेकर उन्होंने लिखा कि 2020 उनकी जिंदगी का सबसे बिजी साल होने वाला था और उनका 280 दिनों का कैलेंडर पहले से ही बुक था. उन्हें लगा था कि महीनों बहुत जल्द बीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ यूनिवर्स का कुछ और ही प्लान था... रुको, देखो, सुनो, प्रसंशा करो, समझो और सीखो जहां से भावनाओं का एहसास होता है. उन्होंने ऐसे समय में फिर से काम पर लौटने के लिए भी आभार व्यक्त किया. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
फैन को लेकर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया किस तरह उनके लिए वरदान साबित हुई कि वो फैंस से जुड़ पाए. उनका कहना है कि '2020 ने इसका भी खुलासा किया कि ये कितनी बुरी तरह से गुमराह करने वाला, विघटनकारी और खतरनाक हो सकता है'. अर्जुन रामपाल ने फैंस से कहा 'मेरे सभी फैंस को शुक्रिया इतने गरिमापूर्ण और मजबूत बने रहने के लिए उस समय जब इस खबर ने मुझे घेर लिया था'. अर्जुन ने फैंस से कहा- कोई कानून नहीं तोड़ा है. आपको डरने और मेरे बारे में कयास लगाने की जरूरत नहीं है. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
दोस्तों के बारे में अर्जुन ने लिखा- 'पुराने और नए... कई गायब हो गए. जो गायब हो गए उनका शुक्रिया और जो रुक गए मैं आपके साथ ओल्ड होना चाहता हूं'. इंडस्ट्री को लेकर उन्होंने लिखा- 'शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया उन सभी सीखों के लिए जो मुझे 2 दशकों में दी गईं'. अर्जुन ने उन पर भरोसा करने वालों का आभार व्यक्त किया, जिन्हें अनजाने में दुख पहुंचाया उनसे माफी मांगी और उन्हें दुख पहुंचाने वाले लोगों से माफी मांगी है'. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
मीडिया के लिए अर्जुन ने लिखा कि- 'कई बार किसी को शिकार बनाया जाता और कई बार लोग शिकार करते हैं. थैंक्यू मुझे ये सिखाने के लिए कि किसी को शिकार बनाना कितना बुरा है. मैं आने वाले समय में असली और पॉजिटिव जर्नलिज्म की ओर देखना चाहता हूं'. उन्होंने अपने देश से बेहद प्यार करने की बात भी कही है. इसके साथ ही कोविड-19 पैंडेमिक से देशवासियों के साथ मिलकर लड़ने का भी प्रण लिया है. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)
'शमशेरा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं वाणी कपूर का दिखा ग्लैमरस अंदाज- वायरल हुईं PHOTOS
प्रेग्नेंसी में यूं बदल जाती है जानवरों की बॉडी, बच्चा पैदा करने से ठीक पहले क्लिक हुई ये तस्वीरें
भारतीय कलाकार ने समुद्र किनारे बनाई द्रौपदी मुर्मू की मूर्ति, दी शुभकामनाएं, देखें PHOTOS
हंसने और हंसाने में मदद करेंगे ये चटपटे मसालेदार चुटकुले