अरशद वारसी (Arshad Warsi) उन स्टार्स में शामिल हैं जो अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. अपने किरदार में वो इस कदर ढल जाते हैं कि बस दिलों दिमाग में छाप छोड़ जाते हैं. अरशद वारसी ने संघर्ष भरा दिन भी दिखा है. महज 20 साल की उम्र में अरशद वारसी के सिर से माता-पिता का साया उठ गया लेकिन जिंदगी में उन्होंने हार नहीं मानी. अरशद वारसी मेहनत करते गए और अपना एक मुकाम बनाया. आज अरशद वारसी अपना 54वां जन्मदिन (Arshad Warsi Birthday) मना रहे हैं. (फाइल फोटो)
अरशद वारसी महज 14 साल के थे जब उनके सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया. पैसों के लिए वो 17 साल में सेल्समैन बन गए और घर-घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने लगे थे. अरशद वारसी को डांस करने का बहुत शौक था. उन्हें उस समय के पॉपुलर अकबर सामी डांस ग्रुप को ज्वाइन करने का ऑफर मिला और धीरे-धीरे यहीं से उन्होंने अपने करियर पर फोकस करना शुरू किया. अरशद वारसी ने बॉलीवुड में कदम बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रखा था. पहली फिल्म में वो महेश भट्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर थे. (फाइल फोटो)
अरशद वारसी को पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' एबीसीएल ने ऑफर की थी जो अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी थी. इस फिल्म के अरशद वारसी को जया बच्चन ने चुना था. अरशद वारसी की पहली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' सुपरहिट साबित हुई और अरशद वारसी ने इस तरह से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि इसके बाद हीरो हिंदुस्तानी', 'होगी प्यार की जीत' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं. (फाइल फोटो)
Keerthy Suresh PICS: वेडिंग ड्रेस के लिए कीर्ति सुरेश ने चुना ऑफ शोल्डर गाउन, मॉडर्न लुक में ढाया कहर
आपके नीरस जीवन में खुशियां भर देंगे चावल के ये अचूक उपाय
PHOTOS: उत्तर प्रदेश से मजूदरों को लेकर हरियाणा आ रही इको वैन ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 7 घायल
Kajal Raghwani Photos: काजल राघवानी का मॉर्निंग लुक वायरल, क्यूटनेस शेयर कर कहा, 'चलो ये भी ठीक है'