Education of star kids: अपने दमदार किरदारों से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले कई स्टार्स के बच्चे भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. स्टार्स के फैंस उन स्टारकिड्स के बारे में काफी कुछ जानना चाहता है. अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सेफ अली खान कई दशक से सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं. फैंस इनके बच्चों की पढ़ाई यानी इनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं, तो आज हम आपको कुछ स्टारकिड्स की पढ़ाई के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं.(फोटो साभार: Instgram@ishaankhatter@___aryan___)
शाहिद कपूर के भाई एक्टर ईशान खट्टर भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही ईशान कई जगह स्पॉट किए जाते थे. फिलहाल वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन बात अगर ईशान की पढ़ाई की करें तो उन्होंने मुंबई के रिम्स इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट की है.(फोटो साभार: Instagram@ishaankhatter)
अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर फिल्मों की दुनिया में बहुत नाम नहीं कमा पाए. उनके पिता को जो सफलता इंडस्ट्री में मिली वो सिद्धांत कपूर को नहीं मिल पाई. लेकिन बात एक्टर के पढ़ाई की करें तो उन्होंने न्यूयार्क के 'ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट' से फिल्म निर्माण और एक्टिंग की पढ़ाई की है.(फोटो साभार: Instagram@siddhanthkapoor)
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शायद ही कोई नहीं जानता हो. आज वह जाने माने स्टारकिड्स के तौर पर पहचाने जाते हैं. आर्यन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग और राइटिंग का कोर्स किया कंप्लीट है. इसके अलावा आर्यन ने स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.(फोटो साभार: Instagram@___aryan___)
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान हुबहु अपने पिता की तरह दिखते हैं. इब्राहिम को फैंस काफी प्यार करते हैं. इब्राहिम ने भले ही अभी एक्टिंग करियर की शुरुआत ना की हों लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. उनकी लुक पर फैंस दीवाने हुए जाते हैं. इब्राहिम ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल, वह लंदन में अपनी आगे की पढ़ाई कंप्लीट कर रहे हैं.(फोटो साभार: Instagram@kareenakapoorkhan)
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें
5G फोन पर ऐसा ऑफर सुनकर चकरा जाएगा सिर! खरीदने के लिए ग्राहकों ने मचाई लूट, उठाएं फायदा
Shruti Haasan Net Worth : श्रुति हासन 'हुस्न' ही नहीं दौलत की भी हैं मल्लिका, सालाना कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश
Saving Scheme for Girls: छोटे-छोटे निवेश से संवारें अपनी गुड़िया का आर्थिक भविष्य, इन 6 योजनाओं में है सुरक्षा और रिटर्न का दोगुना दम