मुंबईः एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) लीड रोल में है. कई वजहों से यह वेबसीरीज विवादों में भी घिरी हुई है. इस बीच आश्रम 2 में बबीता के रोल में नजर आईं त्रिधा चौधरी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सीरीज में त्रिधा चौधरी का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला था. आश्रम 2 में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि बोल्डनेस से भी सबका दिल जीत लिया है. (photo credit: instagram/@tridhac)
Ashram Season 2 में त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल उर्फ काशीराम बाबा के साथ बोल्ड सीन देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी. (photo credit: instagram/@tridhac)
इस बीच त्रिधा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में छाई हुई हैं. आश्रम में त्रिधा का जो बोल्ड अवतार देखने को मिला है, रियल लाइफ में भी वह कुछ ऐसी ही हैं. (photo credit: instagram/@tridhac)
आश्रम 2 के जरिए तहलका मचाने वाली त्रिधा इससे पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (photo credit: instagram/@tridhac)
वह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में त्रिधा अमेजन प्राइम वीडियोज ओरिजनल के बंदिश बैंडिट्स में भी अहम रोल में नजर आई थीं. (photo credit: instagram/@tridhac)
इसके अलावा त्रिधा टेलीविजन पर भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं. स्टार प्लस के शो दहलीज में भी त्रिदा नजर आ चुकी हैं. (photo credit: instagram/@tridhac)
त्रिधा ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से एक्टिंग जगत में डेब्यू किया था. (photo credit: instagram/@tridhac)
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा