Home / Photo Gallery / entertainment /ayesha takia inter religion marriage with politician abu azmi son farhan after 4 years aff...

4 साल तक किया डेट, धर्म बदलकर झटपट कर ली शादी, सलमान खान की एक्ट्रेस की लव स्टोरी भी है फिल्मी

Ayesha Takia Filmy Love Story: आयशा टाकिया ने जब फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तो वे जल्द ही युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं. वे लाखों लड़कों का क्रश थीं, हालांकि उनकी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी सुर्खियों में रही. मशहूर नेता के बिजनेसमैन बेटे के प्यार में पड़कर आयशा टाकिया ने धर्म परिवर्तन करके छोटी उम्र में शादी कर ली थी.

01

नई दिल्ली: आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को दर्शकों ने 'शादी नंबर 1', 'दिल मांगे मोर' और 'शादी से पहले' जैसी कई छोटी-बड़ी फिल्मों में देखा. 'डोर' जैसी फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. वे 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आईं, पर सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से मिली, जिसमें उन्होंने सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था, पर फिल्मों से ज्यादा असल जिंदगी में उनके अफेयर की चर्चाएं रहीं. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

02

आयशा ने महज 23 साल की उम्र में मशहूर नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी करके बॉलीवुड को गुडबॉय कह दिया था. उनके फ्लॉप करियर को इसकी एक बड़ी वजह माना गया. कहते हैं कि एक्ट्रेस के पिता और अबू आजमी अच्छे दोस्त थे, इसलिए काफी संभावना है कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हों. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

03

आयशा के पति फरहान के मुंबई में होटल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस शुरू में फरहान के होटल में खूब जाया करती थीं. दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा, पर 2005 आते-आते वे खुलकर एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे. आयशा और फरहान करीब 4 साल रिलेशनशिप में रहे. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

04

एक्ट्रेस ने फरहान संग अपने रिश्ते को नया मोड़ दिया और 1 मार्च 2009 को धर्म परिवर्तन करके उनसे शादी कर ली. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने नाम के साथ 'आजमी' लगाना शुरू कर दिया. आयशा ने एक बार पति की तारीफ में कहा था, 'वे बहुत विनम्र, सरल और मेहनती इंसान हैं. उन्हें अपना बिजनेस पसंद है. वे एक अच्छे दोस्त हैं और उससे भी ज्यादा, वे एक अच्छे हसबैंड हैं.' आज कपल का एक बेटा है, जिनका नाम Mikail Azmi है. एक्ट्रेस ने बेटे के नाम के बाद बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था, पर वे फिल्मों में फिर से काम करने के इच्छा रखती हैं. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

05

फरहान आजमी को डेट करने से पहले आयशा टाकिया ने मनीषा कोइराला के भाई सिद्धार्थ और अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल को डेट किया था. कहते हैं कि बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले ही आयशा और सिद्धार्थ कोइराला एक-दूसरे को जानते थे. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

06

आयशा ने हिंदू पिता और मुस्लिम मां के घर 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में जन्म लिया था. एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. अगर आपने कभी फाल्गुनी पाठक का म्यूजिक वीडियो 'मेरी चुनर उड़ उड़ जाए' पर ध्यान दिया होगा, तो आयशा उसमें आपको जरूर नजर आई होंगी. उन्हें एक टीवी कमर्शियल से खूब लोकप्रियता मिली थी, जिसमें वे एक कॉमप्लैन गर्ल बनी थीं. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

  • 06

    4 साल तक किया डेट, धर्म बदलकर झटपट कर ली शादी, सलमान खान की एक्ट्रेस की लव स्टोरी भी है फिल्मी

    नई दिल्ली: आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को दर्शकों ने 'शादी नंबर 1', 'दिल मांगे मोर' और 'शादी से पहले' जैसी कई छोटी-बड़ी फिल्मों में देखा. 'डोर' जैसी फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई. वे 20 से ज्यादा फिल्मों में नजर आईं, पर सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से मिली, जिसमें उन्होंने सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था, पर फिल्मों से ज्यादा असल जिंदगी में उनके अफेयर की चर्चाएं रहीं. (फोटो साभार: Instagram@ayeshatakia)

    MORE
    GALLERIES