अभिनेता आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
आयुष्मान ने ताहिरा की दो तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
इन तस्वीरों के साथ आयुष्मान ने बेहद प्यारा नोट अपनी वाइफ के लिए लिखा. उन्होंने कहा- 2001 में आज के ही दिन पहली बार मैं तुम्हारे जन्मदिन पर मौजूद था. उस दिन संडे था और मेरे पिता ने अपनी कार तुम्हारी पार्टी में ले जाने के लिए मुझे इजाजत दे दी थी. तुम्हारे सारे स्कूल के दोस्तों के होते हुए भी तुम उस दिन मेरी गाड़ी में बैठी थी. मैं लड़कों के स्कूल में पढ़ता था इसलिए तुम्हारा मेरी गाड़ी में बैठना मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव देने वाला था. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
आयुष्मान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- मुझे चुनने के लिए शुक्रिया. मैं हर चीज के लिए तुम्हारा आभारी हूं. तुम्हारा प्यार, तुम्हारी संवेदना, तुम्हारा चरित्र, तुम्हारा मजाकिया स्वभाव, बेहतर स्क्रिप्ट चुनने की तुम्हारी समझ और तुम. मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
इस कैप्शन के साथ ही उन्होंने नीचे बताया कि इन दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर हाल ही में क्लिक की गई है जो उनके फोन में थी. उन्होंने ताहिरा से पोस्ट पर माफी भी मांगी क्योंकि उन्होंने बिना ताहिरा की अनुमति के उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लविंग जोड़ी में से एक है. दोनों को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिलता है. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
ताहिरा और आयुष्मान की शादी 2011 में हुई थी. पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. ताहिरा कश्यप एक लेखिका हैं और उन्होंने आई प्रोमिस नाम से एक किताब लिखी है. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
साल 2018 में ताहिरा कश्यप को स्तन कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी थी. कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने अपनी कुछ फोटोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अपने जज्बे से उन्होंने कैंसर को मात दी थी. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
आयुष्मान खुराना इन दिनों अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ करे आशिकी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. (फोटो आयुष्मान और ताहिरा के इंस्टाग्राम से)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय