'अनेक' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के भी सितारे भी शामिल हुए. वहीं बी-टाउन के कई कपल्स भी एक साथ स्पॉट किए गए. जहां आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शामिल हुए तो वहीं राजकुमार राव और पत्रलेखा, अपारशक्ति खुराना अपनी वाइफ आकृति आहूजा खुराना के साथ फिल्म देखी. (फोटो साभार विरल भयानी)
बता दें कि फिल्म आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा, 'अनेक' के जरिए एक साथ फिर पर्दे पर छा जाने को तैयार हैं. आयुष्मान एक बार फिर से अनुभव सिन्हा के साथ देश के एक ऐसे मुद्दे को उजागर करने वाले हैं, जिसे इंडस्ट्री के बहुत कम लोगों ने एक्सप्लोर किया है. यह फिल्म देश के नॉर्थ ईस्ट के मुद्दों पर आधारित है. यह हमारे भारत का एक ऐसा हिस्सा है, जिसने बहुत से भेदभाव का सामना किया है. यहां के लोगों के दर्द भरे सफर को दर्शाती यह फिल्म लंबे समय से चर्चा है.(फोटो साभार विरल भयानी)
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट
PICS: नेहा धूपिया को Miss India बने 20 साल हुए पूरे, दोबारा ताज पहन इमोशनल हुईं एक्ट्रेस!
जॉनी बेयरस्टो का रिलेशनशिप स्टेटस पर सस्पेंस, 4 साल पहले ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम
PHOTOS: कैथल के तन-मन की खास क्रिएटिविटी देखकर रह जाएंगे दंग