Home / Photo Gallery / entertainment /bankrupt producer nariman irani helped by manoj kumar greatly makes amitabh bachchan stare...

बैंकरप्ट हुआ प्रोड्यूसर, मनोज कुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ, अमिताभ बच्चन की बन गई ब्लॉकबस्टर मूवी

Amitabh Bachchan's Don Movie Facts: मुंबई. बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. अमिताभ बच्चन की ऐसी ही एक फिल्म है 'डॉन', जो साल 1978 में आई थी. फिल्म की शुरुआत धीमे रही लेकिन बाद में यह हिट साबित हुई. इस फिल्म के बनने की कहानी बेहद खास है. इस फिल्म से मनोज कुमार और 'रोटी कपड़ा और मकान' की टीम का बड़ा हाथ है. आइए, पर्दे के पीछे की कहानी बताते हैं.

01

फिल्म 'डॉन' 12 मई 1978 को चंदन बरोत लेकर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण ने लीड भूमिका निभाई थी. फिल्म शुरुआत में इतनी सफल नहीं रही लेकिन माउथ पब्लिसिटी के बाद यह फिल्म हिट साबित हुई.

02

​अमिताभ बच्चन के कॅरियर के लिए यह फिल्म बेहद खास साबित हुई थी और इस फिल्म के कारण उन्हें बहुत फायदा हुआ था. इस फिल्म को सिर्फ और सिर्फ निर्माता नरेमन ईरानी के लिए बनाया गया था और इसकी रूपरेखा मनोज कुमार ने तैयार की थी.

03

नरेमन ईरानी ने साल 1972 में फिल्म 'जिंदगी जिंदगी' प्रोड्यूस की थी और यह बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस कारण ईरान बैंकरप्ट हो गए थे. इससे परेशान ईरानी ने अपनी समस्या दोस्त मनोज कुमार को बताई, जो उस समय फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' बना रहे थे. ईरानी की समस्या को लकर सभी का यह कहना था कि उन्हें एक और फिल्म बनानी चाहिए ताकि उसके सफल होने पर जो रुपये आएं, उससे वे कर्जा चुका सकें. ()

04

मनोज कुमार के कहने पर ईरानी की मदद के लिए सभी आगे आए कम रुपयों में फिल्म 'डॉन' के लिए काम करने के लिए तैयार हो गए. फिल्म के लिए सलीम जावेद की स्क्रिप्ट ली गई. वहीं, स्टार कास्ट के तौर पर 'रोटी कपड़ा और मकान' की टीम को लिया गया. फिल्म को 'रोटी...' के असिस्टेंट डायरेक्टर चंद्रा बरोत ने निर्देशित करने का बीड़ा उठाया.

05

फिल्म शुरू हुई और सभी जोर शोर से फिल्म पर जुट गए लेकिन उसी बीच नरेमन ईरान का निधन हो गया. जिनके लिए यह फिल्म बनाई जा रही थी. ऐसे में सभी ने उन्हें ट्रिब्यूट के तौर पर यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया. फिल्म से होने वाली आमदनी को उनके परिवार को देने का सुनिश्चित किया गया.(twitter/movies n memories)

06

'डॉन' जब रिलीज हुई तो इसे इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला और सभी की उम्मीदें टूटती नजर आईं. लेकिन धीरे धीरे फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और लोगों के बीच इसे लेकर बातें होने लगी. फिल्म धीमे धीमे ब्लॉकबस्टर की तरफ बढ़ गई और अमिताभ ​सहित सभी के लिए खास फिल्म बन गई. ()

  • 06

    बैंकरप्ट हुआ प्रोड्यूसर, मनोज कुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ, अमिताभ बच्चन की बन गई ब्लॉकबस्टर मूवी

    फिल्म 'डॉन' 12 मई 1978 को चंदन बरोत लेकर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण ने लीड भूमिका निभाई थी. फिल्म शुरुआत में इतनी सफल नहीं रही लेकिन माउथ पब्लिसिटी के बाद यह फिल्म हिट साबित हुई.

    MORE
    GALLERIES