मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक्टिंग के साथ-साथ समाज सेवा करने के लिए भी जाने जाते हैं. पिछले साल के कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान जब से उन्होंने लोगों की सेवा करने बीड़ा उठाया, तब से अब तक वे लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं. बुधवार को सोनू सूद के मुंबई ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंच गए. इनकम टैक्स विभाग उनके ऑफिस में ‘सर्वे’ कर रहा है. बुधवार को मुंबई के 6 अलग-अलग इलाकों में आईटी विभाग के अधिकारी पहुंच चुके हैं. इस ‘सर्वे’ से पहले अनेक बॉलीवुड कलाकारों के ठिकानों पर आयकर विभाग छापे मार चुका है. (File Photo)
2012 में भी आयकर विभाग ने सोनू सूद के घर पर छापेमारी की थी. सोनू ने तब 30 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी थी. इसके बाद आयकर विभाग ने उनके घर छापा मारा था. सूद से पहले अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, संजय दत्त, सलमान खान आदि कलाकारों पर भी आईटी विभाग छापे मार चुका है. (File Photo)
Photos: हर शख्स ने किया सलाम, जब उफनती नर्मदा में निकली अखंड भारत यात्रा
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेह पहुंचे मनोज तिवारी और निरहुआ, जवानों को परोसा खाना भी
मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालू, सुरक्षा के लिए भेजी गईं NDRF की 2 टीमें
चेतेश्वर पुजारा अब विराट कोहली और बाबर आजम के बराबर पहुंचे, जल्द दोनों को छोड़ सकते हैं पीछे