Home / Photo Gallery / entertainment /TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती ने हाथ पर गुदवाया टैटू, तस्वीर शेयर कर बोलीं- यही है मेरा विश्वास

TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती ने हाथ पर गुदवाया टैटू, तस्वीर शेयर कर बोलीं- यही है मेरा विश्वास

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और टॉप बांग्ला एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने अपने हाथों पर एक टैटू गुदवाया है. अब उन्होंने इसका राज भी खोल दिया है.

01

बंगाल की टॉप एक्ट्रेस व सांसद मिमि चक्रवर्ती ने हाल ही में सड़क पर अश्लील इशारे करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कराया था. अब उन्होंने आरोपी की पहचान भी कर ली है. (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)

02

आरोपी को मिमी के आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद, एक्ट्रेस ने ऑनलाइन खाद्य वितरण कंपनी 'सबवे' के खिलाफ भी बात की. जानकारी के अनुसार अभिनेत्री को इस कंपनी को लेकर शिकायत थी.

03

अब इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि मिमी एक तरफ अभिनेत्री हैं और दूसरी तरफ एक जिम्मेदार सांसद हैं. अन्याय का विरोध करने के बारे में उन्होंने बिल्कुल भी अपनी एक्ट्रेस होने के बीच में नहीं आने दिया. बल्कि खुलकर उस शख्स का विरोध किया. हाल ही में, बॉलीवुड में महिलाओं के ड्रग चक्र में अफवाहों के बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं. उन्होंने कहा, इस मामले में भी उन्हें लोगों में पुरुषवादी होने की गंध मिल रही है. क्योंकि मामले में केवल लड़कियों के ही नाम क्यों सामने आ रहे हैं?

04

मिमि चक्रवर्ती के इस ठोस व्यक्तित्व का गवाही उनके हाथ पर बना टैटू भी देता है.

05

मिमी ने अपनी दाहिनी कलाई पर नृत्य नटराज का एक टैटू बनवाया है. अब इसका राज सामने आ गया है. दरअसल, यह मिमि का सोचना है कि ऐसा टैटू उनके लिए लकी है. इस टैटू की वजह से कई बार उनकी किस्मत खुली है.

06

मिमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है, "मेरा विश्वास, मेरा आराध्य देव, मेरी शक्ति ... मेरे नटराज, मेरे शिव, मेरी भक्ति।"

  • 06

    TMC सांसद मिमि चक्रवर्ती ने हाथ पर गुदवाया टैटू, तस्वीर शेयर कर बोलीं- यही है मेरा विश्वास

    बंगाल की टॉप एक्ट्रेस व सांसद मिमि चक्रवर्ती ने हाल ही में सड़क पर अश्लील इशारे करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कराया था. अब उन्होंने आरोपी की पहचान भी कर ली है. (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)

    MORE
    GALLERIES