Year Ender 2022: टीवी और साउथ कहीं नहीं चला सिक्का तो इन एक्ट्रसेस ने 2022 में मारी भोजपुरी में एंट्री

Celebs Debut in Bhojpuri 2022: भोजपुरी सिनेमा का कद अब दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस साल इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने के लिए मिले हैं. यहां टीवी से लेकर साउथ एक्ट्रेस तक काम कर रही हैं और हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन लाया गया. ऐसे कई बदलाव रहे हैं. इसी के साथ ही आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने साल 2022 में भोजपुरी में एंट्री मारी है. इसमें टीवी की पार्वती पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) समेत कई विदेशी मॉडल और साउथ एक्ट्रेस तक शामिल हैं. आइए जानते हैं...

First Published: