Tabu do not want to adopt child know reason: मुंबई. राम नवमी के मौके पर यानी आज 30 मार्च को अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. वहीं, उनकी बेस्ट फ्रेंड तब्बू फिल्म में पुलिसवाली की भूमिका में दिखेंगी. तब्बू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे सिंगल हैं और लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. एक दफा तब्बू ने बताया था कि वे दूसरे स्टार्स की तरह बच्चा गोद क्यों नहीं लेना चाहतीं.
तब्बू और अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में होगी. साउथ फिल्म 'कैथी' के इस हिंदी रीमेक में तब्बू पुलिस की भूमिका में होंगी. तब्बू फिल्मी दुनिया में सफल रही हैं लेकिन प्यार के मामले में वे असफल रही हैं.
तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है और उनका जन्म 4 नवम्बर 1970 को हैदराबाद में हुआ था. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर वे फिल्म 'बाजार' में 1982 में नजर आई थीं. इसके बाद वे साल 1985 में 'हम नौजवान' में देव आनंद की बेटी के तौर पर नजर आई थीं.
तब्बू ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर तेलुगु में पहली फिल्म की थी. 'कुली नम्बर वन' नाम की इस फिल्म में वे वेंकेटेश के साथ नजर आई थीं. इसके बाद बॉलीवुड में वे कई फिल्मों में नजर आई. बॉलीवुड में वे अपनी सैकंड पारी में ज्यादा हिट रही हैं और लगातार प्रॉमिसिंग किरदार निभा रही हैं.
अजय देवगन के साथ तब्बू ने कई फिल्में की हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. अजय और तब्बू 25 सालों से दोस्त हैं. तब्बू ने एक बार बताया था कि उनके कजिन समीर आर्या के अजय अच्छे दोस्त थे और दोनों मिलकर तब्बू की जासूसी किया करते थे और किसी लड़के को उनके नजदीक नहीं आने देते थे. तब्बू ने इसे लेकर मजाक में कहा था कि वे अजय से अब भी इस बात को लेकर नाराज हैं क्योंकि उनके कारण वे सिंगल रह गईं.
तब्बू का नाम फिल्मों में काम करते हुए कई बार साथी कलकारों से जुड़ा लेकिन कभी उनका प्यार पूरा नहीं हो पाया. सबसे पहले उनका नाम संजय कपूर के साथ जुड़ा था लेकिन फिर यह दोस्ती लंबी नहीं चल सकी. इसके बाद उन्हें शादी शुदा नागार्जुन से प्यार हुआ था लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया.
मनोरंजन की दुनिया में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने शादी नहीं की लेकिन बच्चा गोद लिया. इसे लेकर जब एक दफा तब्बू से पूछा गया तो उनका कहना था, 'बच्चा गोद लेना होता तो कब का ही ले लेती लेकिन यदि बच्चे को माता पिता दोनों का प्यार नहीं मिले तो क्या फायदा.' (all pics: instagram/tabutiful)