एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास

मुंबई. अगर आपने अपने सोशल अकाउंट पर आ रहीं फोटोज पर गौर किया हो तो शायद एक बात नोट की होगी. ​बीते कुछ समय में कई बार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का ग्लैमरस लुक सामने आया होगा. कभी इंस्टाग्राम पर तो कभी अवॉर्ड फंक्शन में, भूमि का स्टाइलिश लुक चर्चा में रहता है. लेकिन एक समय वह भी था, जब एक्ट्रेस का वजन 85 किलो था. फिर भूमि ने अपने लुक में चेंज लाकर हर किसी को हैरान कर दिया और अब उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

First Published: