साल 2019 में टीना दत्ता ने BT को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के किस्से साझा किए थे. टीना ने बताया कि वे करीब 5 सालों तक एक इंडस्ट्री के बाहर के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. इन 5 सालों के दौरान मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ी. हम एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे. इसके बाद हमने डेटिंग शुरू की. कुछ ही समय बाद रिलेशनशिप अब्यूजिव हो गया. उसने मुझे दोस्तों के सामने इन्सल्ट करने शुरू कर दिया था. इस रिश्ते में मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित हो गई थी. टीना ने बताया कि यही कारण है कि वे अब कभी भी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिक नहीं करना चाहतीं. (फोटो साभार-Instagram@tinadatta)
करीब 6 साल पहले टीना ने फ्लाइट एक्सपीरियंस के बारे में फेसबुक पर लंबा चौंड़ा पोस्ट लिखा था. जिसमें टीना ने बताया था कि फ्लाइट के दौरान एक को पैसेंजर ने उन्हें सेक्सुअली ह्रास करने की कोशिश की थी. लेकिन इसके जवाब में फ्लाइट के स्टाफ ने उन्हें सीट बदलने की सलाह दी थी. टीना ने लिखा था कि इस तरह की हरकतों के प्रति स्टाफ का केजुअल व्यवहार काफी गलत है. (फोटो साभार-Instagram@tinadatta)
साल 2009 में टीना दत्ता की खबरें उस समय मीडिया में छा गईं जब उनके को स्टार मोहित मल्होत्रा को गलत तरीके से टच करने के आरोप लगे. मीडिया में खबरें आईं कि टीना के को स्टार मोहित ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. इसको लेकर काफी विवाद सामने आता रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में टीना और मोहित दोनों ने ही मामले को बातों में सुलझा लिया और कोई लीगल एक्शन लेने से मना कर दिया. (फोटो साभार-Instagram@tinadatta)
टीना दत्ता के मशहूर शो उतरन की को स्टार Sreejita De से भी विवाद की खबरें सामने आती रहीं. दोनों एक दूसरे को अनप्रोफेशनल बोलते रहे. करीब 6 साल पहले दिए एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि उतरन शो पिछले 6 सालों से चल रहा है. इसमें मेरा और रश्मि का किरदार सबसे अहम है. इसीलिए मैं ये कहती हूं कि ये सब मेरे बारे में है. इसके जवाब में श्रीजिता ने भी टीना के बयान को बचकाना बताया था. (फोटो साभार-Instagram@tinadatta)
भारत नागपुर में कंगारुओं को चित करने की तैयारी में, 15 साल पहले गाड़े थे झंडे, अब चूकना है मना
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी