मशहूर मोटरसाइकिल कोच चेतना पंडित ने खुदकुशी कर ली है. चेतना 27 साल की थीं. चेतना का शव गोरेगांव डिंडौसी के उनके घर पर फांसी के फंदे से झूलता मिला. उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को खुदकुशी की वजह बताया है. चेतना ने फिल्म धूम के लिये कटरीना कैफ को, जब तक है जान के लिये अनुष्का शर्मा को और एक विलेन के लिये श्रृद्धा कपूर को बाइक राइडिंग सिखाई थी. उन्होंने एक फिल्म 'बकेट लिस्ट' के लिये माधुरी दीक्षित को भी बाइक चलानी सिखाई थी.
पुलिस ने बताया, चेतना अपनी फ्रेंड के साथ रहती थी. मंगलवार आधी रात जब उनकी फ्रेंड घर वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार रिंग करने पर भी दरवाजा नहीं खुला. चेतना का मोबाइल नंबर भी बंद था. इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. एक चाबी बनाने वाले की सहायता से डुप्लीकेट चाबी बनाकर दरवाजा खोला गया. जब वह अंदर पहुंची तो देखा चेतना पंखे से लटक रही थी.
भारत में और भी कई महिला बाइकर हैं जो लोगों को प्रेरित कर रही हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के अरब इस्लामिक कल्चर की 22 साल की छात्रा रौशनी मिस्बाह देशभर में सनसनी बन चुकी हैं. पहली बार उन्होंने बाइक तब चलाई थी जब वे मात्र 9 साल की थीं. और जबकि तब वे हिजाब पहना करती थीं. आज लोग उन्हें हिजाबी बाइकर के नाम से भी जानते हैं.
उल्का गुप्ता ने 4 साल बाद की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी, जानिए किस टीवी शो का बनीं हिस्सा
हरियाणा: शव पहुंचते ही विनोद कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा पूरा गांव, 10 जून को आने वाले थे घर
'Khatron Ke Khiladi 12' में जन्नत जुबैर की एंट्री, 'फुलवा' स्टार अब करेंगी खतरनाक स्टंट!
जब नेशनल हाईवे पर गुस्से में तमतमाए गृहमंत्री; जब विज ने रुकवाए ट्रक कटवाए चालान, देखें तस्वीरें