मुंबई. नम्रता शिरोडकर का बर्थडे बॉलीवुड (Bollywood) की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक रहीं नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में 22 जनवरी, 1972 को जन्म लेने वाली नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर मशहूर एक्ट्रेस हैं. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से शादी रचाने के बाद नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया. लाइमलाइट से बिल्कुल दूर नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार-@NTRmaheshTrends/Twitter
अपने बेटे और बेटी के साथ नम्रता खूब वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. फोटो साभार-@namratashirodkar/Instagram
नम्रता शिरोडकर ने 1993 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था. मिस इंडिया बनने के बाद नम्रता सुर्खियों में आई थीं. वह मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भी पांचवें स्थान पर रही थीं. नम्रता की दादी भी बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिनका नाम था मीनाक्षी. फाइल फोटो
नम्रता पहली बार स्विम सूट पहनकर बड़े पर्दे पर आईं तो चर्चा का केंद्र बन गईं. नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में मॉडलिंग से की. फोटो साभार-@namratashirodkarx/Instagram
फिल्म पूरब की लैला, पश्चिम का छैला नम्रता की पहली फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई. बाद में फिल्म जब प्यार किसी से होता है में नम्रता ने सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. फोटो साभार-@namratashirodkarx/Instagram
नम्रता ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन फिल्म वास्तव ने उन्हें पहचान दिलाई. फिल्म में संजय दत्त और नम्रता की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. फोटो साभार-@namratashirodkar/Instagram
नम्रता ने फिल्म पुकार, हेराफेरी, कच्चे धागे, तेरा मेरा साथ रहे और एलओसी कारगिल जैसी कई फिल्मों में अच्छा काम किया. फोटो साभार-@namratashirodkar/Instagram
नम्रता ने बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों की तरफ रुख किया. फोटो साभार-@namratashirodkar/Instagram
यहीं, पर साल 2000 में तेलुगू फिल्म वानसी की शूटिंग के दौरान नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई. तीन साल छोटे महेश बाबू से नम्रता ने 2005 में शादी कर ली. फोटो साभार-@namratashirodkar/Instagram
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय