मुंबई: हम बॉबी देओल (Bobby Deol) के बारे में जानते हैं लेकिन इनकी वाइफ तान्या के बारे में कम ही जानते हैं. धर्मेंद्र की बहू तान्या एक अमीर बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. इन्हें पहली बार देखते ही बॉबी अपने होश खो बैठे थे और सोच लिया था कि तान्या को ही अपना हमसफर बनाएंगे. आईए इस खूबसूरत स्टार वाइफ के बारे में बताते हैं, जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम हसीन नहीं हैं. (फोटो साभार: iambobbydeol/Instagram)
तान्या ने बताया था कि ‘मैं चंकी पांडे के घर दिपावली में कार्ड्स खेलने गई थी, वहां बॉबी आए और मेरे पास बैठ गए, हमने उसी टेबल पर कार्ड्स खेला. बॉबी मुझसे हारते रहे लेकिन पैसे नहीं दिए और कहते रहे कि मुझे डिनर पर ले जाएंगे, मैं ये सोच रही थी कि इस लड़के को क्या हो गया है ?’ (फोटो साभार: iambobbydeol/Instagram)
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...
विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, लेक सिटी में कर सकेंगे वर्ल्ड क्लास सफर