'इतनी काली है, शादी कौन करेगा...' रिश्तेदारों ने ही कर दी थी बॉडी शेमिंग, विलख पड़ती थीं एक्ट्रेस

Sonam Kapoor Body Shaming: सोनम कपूर इंडस्ट्री की फैशनेबल एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वह बिना किसी हिचक नए-नए आटफिट ट्राय करती हैं और इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करती हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता का उनके स्टाइलिश के पीछे बहुत बड़ा हाथ है. मसाबा एक फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने सोनम को फैशन आइकन बनाया. सोनम के नया करने दम ने उन्हें आम लड़कियों के साथ-साथ कई एक्ट्रेस को इंस्पायर किया है. सोनम अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक्स से सबका दिल जीत लेती हैं. सोनम भले ही एक बड़ी स्टार और फैशन आइकन हों, वो बॉडी शेमिंग और हार्मोनल बीमारियों को लेकर ताने सुन चुकी हैं.

First Published: