मुंबई: जब किसी स्टार का बेटा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखता है तो अक्सर लोग उसमें उसके पिता की छवि तलाशने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है बॉलीवुड के ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ. अहान की पहली फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) इस साल 24 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री के करीब करीब सभी बड़े स्टार्स ने अहान को शुभकामनाएं दी है. अहान बॉलीवुड में नए हैं इसलिए उन्हें लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. अहान का लुक तो अपने पापा से मिलता ही है आदतें भी काफी कुछ सुनील की तरह ही है. (फोटो साभार : Instagram)
25 साल के अहान शेट्टी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से और आगे की पढ़ाई अमेरिका से पूरी की है. अहान के पापा सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में यारों का यार माना जाता है. ठीक अपने पापा की तरह ही अहान की भी जल्दी सबसे दोस्ती हो जाती है. रणबीर कपूर, डिनो मोरिया, अपारशक्ति खुराना और लिएंडर पेस अहान के खास दोस्तों में से हैं. (फोटो साभार : ahan.shetty/Instagram)
अहान शेट्टी की शक्ल तो अपने पिता से काफी मिलती है वहीं उनके चलने का अंदाज भी काफी सुनील शेट्टी की तरह ही है. बचपन की फोटो में दोनों का अंदाज एक सा दिखता है. (फोटो साभार : suniel.shetty/Instagram)
अहान शेट्टी एक अच्छे फुटबॉलर भी हैं. स्कूल टाइम में अपनी स्कूल टीम के फुटबॉल कैप्टन रह चुके हैं. वह अक्सर रणबीर कपूर और डिनो मोरिया जैसे दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते रहते हैं. सुनील शेट्टी को भी खेल कूद का काफी शौक है. (फोटो साभार : Instagram)
अहान शेट्टी को फुटबॉल खेलने की पहली ट्रेनिंग पापा सुनील से ही मिली है. सुनील बचपन से ही अहान के साथ फुटबॉल खेलते थे. (फोटो साभार : suniel.shetty/Instagram)
अहान शेट्टी अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही काफी स्टायलिश हैं. बाप बेटे का स्वैग देखने लायक होता है. (फोटो साभार : suniel.shetty/Instagram)
अहान शेट्टी का म्यूजिक में भी काफी दखल है. गिटार बजाने के साथ साथ सिंगिंग भी करते हैं. अहान के पापा सुनील शेट्टी को अपने बेटे की खूबियों पर काफी गर्व होता है. (फोटो साभार : ahan.shetty Instagram)
अहान शेट्टी अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ साथ अपनी बहन आथिया शेट्टी के भी काफी करीब हैं. (फोटो साभार : suniel.shetty/Instagram)
सुनील शेट्टी चूंकि खुद बॉलीवुड के उतार चढ़ाव को देखते रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने बेटे को असफलता झेलने की सीख दी है. सुनील ने अहान शेट्टी को सिखाया है कि सफलता तो सभी हैंडल कर लेते हैं लेकिन असफलता से सामना करना मुश्किल होता है.
(फोटो साभार : suniel.shetty Instagram)
अहान शेट्टी भले ही बॉलीवुड में अब डेब्यू करने जा रहे हैं लेकिन इनकी जिंदगी में तानिया श्रॉफ पहले ही आ चुकी हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते रहते हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक इस रिश्ते को पापा सुनील शेट्टी ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. (फोटो साभार : ahan.shetty/Instagram)