Home / Photo Gallery / entertainment /सुपुर्द-ए-खाक हुए 'सूरमा भोपाली', बेटों के कंधे पर निकला जनाजा, देखिए Latest Photos

सुपुर्द-ए-खाक हुए 'सूरमा भोपाली', बेटों के कंधे पर निकला जनाजा, देखिए Latest Photos

जगदीप जाफरी (Jagdeep Jaffrey) को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

01

दिग्गज अभिनेता जगदीप ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बुधवार की रात 8.30 बजे उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पिछले काफी वक्त से वो बीमार चल रहे है. परिवार ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. (फोटो साभार- विरल भयानी)

02

जगदीप को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जगदीप जाफरी के दोनों बेटे जावेद और नावेद जाफरी इस दौरान बेहम गमगीन दिखे. दोनों ने अपने पिता के जनाजे को कंधा दिया. (फोटो साभार- विरल भयानी)

03

जगदीप ने साल 1951 में फिल्म 'अफसाना' से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था. उन्होंने 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के 'सूरमा भोपाली' के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. (फोटो साभार- विरल भयानी)

04

'सूरमा भोपाली' की अंतिम यात्रा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस दिग्गज कलाकार के जाने का शोक है. सभी सितारे ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, लेकिन कोरोना की वजह से ज्यादा लोग अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके. (फोटो साभार- विरल भयानी)

05

साल 2017 में आई जगदीप की आखिरी फिल्म में जॉनी लीवर भी उनके साथ काम करते नजर आए थे. जॉनी उन्हें अपने गुरु की तरह मानते थे. अंतिम यात्रा में शामिल जॉनी लीवर जगदीप के बेटों नावेद और जावेद को संवेदनाएं व्यक्त करते नजर आए. (फोटो साभार- विरल भयानी)

  • 05

    सुपुर्द-ए-खाक हुए 'सूरमा भोपाली', बेटों के कंधे पर निकला जनाजा, देखिए Latest Photos

    दिग्गज अभिनेता जगदीप ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बुधवार की रात 8.30 बजे उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पिछले काफी वक्त से वो बीमार चल रहे है. परिवार ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. (फोटो साभार- विरल भयानी)

    MORE
    GALLERIES