न्यूयॉर्क में कुछ महीनों से कैंसर का इलाज करा रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अपने परिवार के साथ कुछ पल बिताने मुंबई लौट आई हैं.
बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जो अमेरिका में अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं, कुछ दिनों के लिए भारत लौटी हैं. अपने बुरे वक़्त को वो लगातार अपने फैन्स के साथ साझा करती रही हैं और जिस बहादुरी से उन्होंने कैंसर का सामना किया है वो बहुत लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं.
1 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र में जन्मी सोनाली के लिए फिल्में पहला करियर नहीं थी. वो पहले एयर होस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन देहरादून में पढ़ाई के दौरान उन्हें मॉडलिंग का मौका मिला और एक टैलेंट हंट में वो स्पॉट हो गईं. इसके बाद सोनाली की पहली हिंदी फिल्म गोविंदा के साथ 'आग' (1994) थी. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म के लिए सोनाली को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला.
सोनाली ने कई बड़ी बजट की फिल्मों में यादगार रोल निभाए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो थोड़ी बदकिस्मत रहीं. 'डुप्लिकेट', 'मेजर साब', 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया. लेकिन 'ज़ख्म', 'सरफरोश' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों ने उन्हें दौड़ में बनाए रखा. 1994 में आई फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' के लिए सोनाली को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला.
सोनाली ने अपने दोस्त और उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'अंगारे' के सह निर्माता रहे गोल्डी बहल के साथ साल 2002 में शादी कर ली. दोनों की मुलाकात फिल्म 'नाराज' के सेट पर हुई थी और उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. दोनों का एक 12 साल का बेटा भी है.
सोनाली ने फिल्मों के साथ ही कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है. निरमा के विज्ञापन से वो घर-घर में 'निरमा गर्ल' के रूप में लोकप्रिय हो गई थी. 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' के अलावा सोनाली 'क्या मस्ती क्या धूम' और 'इंडियन आइडल' जैसे कई टीवी कार्यक्रमों में जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं. हिंदी फिल्मों के अलावा सोनाली ने मराठी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
काफी समय से बड़े पर्दे से दूर सोनाली बेंद्रे अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में आई थी. अपनी प्यारी सी मुस्कान से लाखों दिलों को दीवाना बना देने वाली सोनाली पर कई बॉलीवुड स्टार्स भी फिदा थे. उनका नाम सुनील शेट्टी और सलमान खान से भी जोड़ा जा चुका है.
इसके अलावा पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो सोनाली बेंद्रे के दीवाने थे. कहा तो ये भी जाता है कि एक क्रिकेट सीरीज के लिए जब शोएब अख्तर भारत आए तो उन्होंने सोनाली से मुलाकात भी की थी और इन दोनों की शादी की खबरों से भी अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा था.