Ajay Devgan to Anushka Sharma Bollywood Upcoming Sports Drama: मुंबई. मनोरंजन जगत में कुछ विषय ऐसे हैं, जिन पर हमेशा से फिल्में बनती आई हैं. इन विषयों को दर्शक बड़े पर्दे पर देखना भी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक विषय है खेल. बॉलीवुड में अक्सर खेलों पर फिल्में बनती ही रहती हैं. आने वाले दिनों में भी कुछ स्पोर्ट ड्रामा हैं, जो दर्शकों के बीच आएंगी. इनमें अजय देवगन की 'मैदान' से लेकर अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' तक शामिल है. आइए, बात करते हैं...
खेलों पर आधारित कुछ मूवीज जल्द ही रिलीज होंगी. इनमें अधिकांशत: क्रिकेट पर आधारित हैं. वहीं, एक फिल्म फुटबॉल पर बेस्ड है. इनमें कई बड़े सितारे नजर आएंगे.
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'भोला' को लेकर चर्चा में हैं. साउथ की फिल्म 'कैथी' के हिंदी रीमेक को लेकर अजय को काफी उम्मीदे हैं. मूवी को शुरुआती अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही अजय ने अपनी आने वाली फिल्म 'मैदान' का पोस्टर भी हाल ही जारी किया है.
अजय देवगन की यह फिल्म लंबे समय से अटकी हुई थी. अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी. बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को अमित शर्मा निर्देशित कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. वे बीते दिनों से फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में व्यस्त थीं. फिल्म फेमस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ जर्नी पर आधारित है. फिल्म दिसम्बर में ओटीटी पर रिलीज होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ जर्नी पर फिल्म 'मि. एंड मिसेज माही' बन रही है. फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अहम भूमिका में हैं. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने 'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरीय स' में धोनी का किरदार निभाया था.
सौरव गांगुली की जिंदगी पर एक बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल कर लिया गया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज