अमिताभ बच्चन आज उम्र के 76वें पड़ाव पर पहुंच जाएंगे और उनकी एनर्जी को नजर ना लग जाए ये दुआ करने का दिल चाहता है. वह पूरे 76 साल के हो गए हैं और अब भी लगातार सक्रिय हैं. अपने लगभग 50 साल के करियर में अमिताभ बच्चन ने कई तरह के रोल किए और वह कई रूपों में सामने आए. जितनी उनकी फिल्मों की चर्चा होती है, उतने ही याद आते हैं उनके अलग-अलग लुक. बिग बी के बर्थडे पर ग्राफिक्स के जरिये फिर एक बार उनके अलग-अलग लुक्स पर एक नजर-
साल 1973 में आई जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय खन्ना के रोल में नजर आए थे. सलीम जावेद की लिखी इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन भी थीं. कहा जाता है कि इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में चले आ रहे रोमांटिक फिल्मों के ट्रेंड को पीछे छोड़, क्राइम
एक्शन फिल्म्स के एक नये दौर की शुरुआत की थी. इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन को एंग्रीयंग मैन कहा जाने लगा.
डॉन फिल्म 1978 में आई थी. इस क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म को भी सलीम जावेद की जोड़ी ने लिखा था. इसमें अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए. यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और बॉक्स ऑफिस इंडिया पर इसे गोल्डन
जुबली का टाइटल मिला.
1980 में आई ये फिल्म भी एक्शन ड्रामा थी. इस फिल्म को भी सलीम जावेद ने लिखा था, इसके प्रोड्यूसर थे यश जौहर. फिल्म को राज खोसला ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन का नाम विजय ही थी और उनके साथ जीनत अमान, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेम
चोपड़ा, अमरीश पुरी अहम भूमिका में थे.
कुली फिल्म 1983 में आई थी. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का था. मनमोहन देसाई निर्देशित इस फिल्म को कादर खान ने लिखा था. उस वक्त की ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म के साथ एक दुर्घटना भी जुड़ी. कोस्टार पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे और बताया जाता है कि उस दुर्घटना के बाद उनका बचना मुश्किल हो गया था. लेकिन वह उस तकलीफ का सामना करने के बाद फिर लौटे और नये रिकॉर्ड बनाए.
1988 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन शहंशाह के रोल में थे. उनके साथ अहम भूमिका में थीं मीनाक्षी शेषाद्री. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन ने लिखा था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म का डायलॉग काफी हिट हुआ था- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...नाम है शहंशाह.
साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ. इस फिल्म को मुकुल आनंद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था, जो आज भी बेहद पॉपुलर है. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में
नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
हम फिल्म सन् 1991 में आई थी. इस फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत एक साथ नजर आए और साथ में गोविंदा भी अहम रोल में थे. ये फिल्म भी हिट साबित हुई. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला.
साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में अमिताभ नारायण शंकर के रोल में नजर आए थे. आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ का लुक फिर एक बार एंग्रीयंग मैन की याद दिलाने वाला था. वह एक गुरुकुल के प्रिंसिपल थे, जो बेहद सख्त अनुशासन में रहना पसंद करते हैं.
झूम बराबर झूम साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म थी. अमिताभ इसमें कैमियो रोल में ही थी, मगर उनका लुक काफी पॉपुलर हुआ था. वैसे उनके बेटे अभिषेक फिल्म में मुख्य भूमिका में थे.
पा साल 2009 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. इसे आर. बालकृष्णन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ विद्या बालन अहम रोल में थे. फिल्म एक जेनेटिक कंडीशन प्रोगेरिया पर आधारित थी. इस फिल्म में अमिताभ ने अभिषेक
के बेटे का रोल निभाया था और वह इस बीमारी से पीड़ित बच्चे की भूमिका में थे. फिल्म में उनका लुक काफी वक्त तक लोगों को हैरान करता रहा था.
साल 2015 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म पीकू के लिए भी बच्चन साहब ने एक नया और दिलचस्प लुक लिया. फिल्म में वह एक कब्ज के मरीज के तौर पर नजर आए. पीकू के रोल में थीं दीपिका पादुकोण, जो फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी बनी थीं. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
अब जल्द ही अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज होने वाली है. ये एक एपिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. पहली बार इस फिल्म में अमिताभ और आमिर एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जारी कर दिया गया है, फिर एक बार अमिताभ बेहद अलग और दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं.