भक्ति और श्रद्धा का यह पर्व गणेश चतुर्थी से शुरू होता है और 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी तक देश भर में इसकी धूम रहती है. बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने भी शुक्रवार को अपने घर में गणपति बप्पा की स्थापना कर उनकी पूजा की है. कलाकारों ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी हैं.
मुंबई. देश के बड़े पर्व में से एक गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2021) का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया. देश भर में यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र का गणेशोत्सव बहुत फेमस है. भक्ति और श्रद्धा का यह पर्व गणेश चतुर्थी से शुरू होता है और 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी तक देश भर में इसकी धूम रहती है. बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने भी शुक्रवार को अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स...
अभिनय के साथ-साथ अपने शानदार डांस से अलग मुकाम बना चुके गोविंदा ने भी भगवान गणेश को घर लाए हैं. उनकी यह इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. (Photo @viralbhayani/Instagram)
'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी ने भी गणपति बप्पा की स्थापना की है. उन्होंने बप्पा के साथ अपनी यह इमेज शेयर की है. (Photo @viralbhayani/Instagram)
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सोनू सूद भी श्रद्धा और भक्ति के साथ गणपति बप्पा को घर लाते दिखाई दिए. उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के कैप्शन के साथ गणपति के साथ अपनी यह इमेज ट्विटर पर शेयर की है. (Photo @SonuSood/Twitter)
बॉलीवुड के ‘मसीहा’ सोनू सूद भी गणपति को घर आए हैं. उन्होंने परिवार के साथ घर में गणपति बप्पा की स्थापना की. उनकी भगवान की विधि विधान से पूजा करने की ये तस्वीरें सामने आई हैं. (Photo @viralbhayani/Instagram)
सोनू सूद ने घर में गणपति की आराधना करने के बाद घर के बाहर उपस्थित फैंस और लोगों को प्रसाद बांटते दिखाई दिए. (Photo @viralbhayani/Instagram)
करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने भी हर साल की तरह इस साल भी घर में गणपति बप्पा की स्थापना की और विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की. एक्टर की पत्नी और बच्चों के साथ भगवान की आराधना करने की यह तस्वीर सामने आई है. (Photo @viralbhayani/Instagram)
बिग बॉस फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट से यह इमेज शेयर करके अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. (Photo @rahulvaidya23/Twitter)
पाकिस्तान के वो 7 खिलाड़ी, जिन्होंने IPL और PSL में बरपाया कहर, 3 को अपने ही देश में नहीं मिला मौका
बैचलर्स और ट्रैवलर्स के बेहद काम का है ये इलेक्ट्रिक कुकर, इडली, मैगी, चाय, मोमोज सब बनाता है, कीमत भी मामूली!
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना