निर्देशक सतीश कौशिक ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के लिए इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर से माफी मांगी है. सतीश ने साथ ही यह भी कहा कि हमें अपने फेलियर्स को स्वीकार करना आना चाहिए. सिर्फ सतीश कौशिक ही नहीं ऐसे कई निर्माता-निर्देशक हैं जिनकी बड़े बजट वाली फिल्में बॉक्स आॅफिस पर धड़ाम से गिरी हैं. इनमें शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं की फिल्में भी शामिल थीं. हालांकि ऐसा शायद ही कभी हुआ है फिल्मकारों ने अपनी फिल्म के लिए माफी मांगी हो.
राम गोपाल वर्मा की आग (2007)-ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का रीमेक थी. फिल्म की स्टारकास्ट में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सुष्मिता सेन जैसे कई बड़े सितारों का नाम शामिल था. लेकिन राम गोपाल वर्मा की आग को बॉलीवुड की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म माना जाता है.
चांदनी चौक टू चाइना (2009)- फिल्म में अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. फिल्म 80 करोड़ के बजट से बनी थी. लेकिन इसने बस 55 करोड़ रुपए ही कमाए.
द्रोणा (2009)-अभिषेक बच्चन की इस फिल्म में वह सुपर हीरो के किरदार में थे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और केके मेनन जैसे कलाकार भी थे फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था लेकिन फिल्म अपने प्रोडक्शन कॉस्ट का आधा भी नहीं निकाल पाई.
हिम्म्तवाला 2 (2013)-इसे अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म माना जाता है. ये जीतेन्द्र-श्रीदेवी की हिट फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक थी.फिल्म को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 70 करोड़ था लेकिन फिल्म ने कमाए सिर्फ 47 करोड़.
बेशर्म (2013)-रणबीर कपूर की ये फिल्म 75 करोड़ के बजट से बनी थी लेकिन आॅडियंस को सिनेमा हॉल तक खींचने में नाकाम रही.
हमशकल्स (2014)-इस फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान थे. फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और इशा गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का बजट 75 करोड़ था और कमाई 63 करोड़ तक हुई थी.
शमिताभ (2015)-अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हसन की इस फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की थे. फिल्म 35 करोड़ के बजट से बनी थी लेकिन इसकी कमाई बस 22 करोड़ रुपए हो पाई.
बॉम्बे वेलवेट (2015)-डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर लीड रोल में थे. फिल्म 120 करोड़ के बजट से बनी लेकिन इसकी कमाई बस 31 करोड़ रुपए रही.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी (2015)- यशराज फिल्म्स की ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर बस 26 करोड़ रुपए कमाए.
मोहेनजो दाड़ो (2016)-आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रौशन की ये फिल्म 115 करोड़ के बजट से बनी थी. फिल्म ने बॉक्स पर 108 करोड़ रुपए कमाए थे.
भारत का वो कानून जिसे हटाने की सालों से हो रही है सिफारिश, जानें क्या है AFSPA
नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम का हिट फॉर्मूला, हर घंटे कमा सकते हैं 2 हजार रुपए!
मोदी के Digital India से इनको हुआ बड़ा मुनाफा, आप भी घर बैठे ऐसे करें मोटी कमाई!
दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस ट्रेनें, जिनका सफर कभी भुलाए न भूले...