हर साल सितंबर के चौथे रविवार को 'इंटरनेशनल डॉटर्स डे' (International Daughter’s Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है. आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल डॉटर्स डे का बज बना हुआ है. अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक तमाम सितारों ने अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर कर फैंस को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दी.
मुंबई: हर साल सितंबर के चौथे रविवार को 'इंटरनेशनल डॉटर्स डे' (International Daughter’s Day 2021) के तौर पर मनाया जाता है. बेटी और माता-पिता के इस खास रिश्ते को कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल डॉटर्स डे का बज बना हुआ है. अमिताभ बच्चन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक तमाम सितारों ने अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर कर फैंस को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दी. (फोटो साभार: @Amitabh Bachchan/ShilpaShetty instagram)
डॉटर्स डे के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है. फोटो साभार: @Amitabh Bachchan instagram
मंदिरा बेदी ने भी डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर शुभकामनाएं दी. फोटो साभार: @MandiraBedi instagram
शिल्पा शेट्टी ने इपनी बेटी के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ गणेश जी की पूजा करते नजर आ रहे है. फोटो साभार: @ShilpaShetty instagram
एक्टर गोविंदा ने भी अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि मैं धन्य हूं आपका पिता बनकर. फोटो साभार: @Govinda Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कई तस्वीरें शेयर कर सबको विश किया. फोटो साभार: @KapilSharma instagram
एक्टर मनोज बाजपाई ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर फैंस को विश किया है. फोटो साभार: @bajpayee.manoj instagram
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर