Home / Photo Gallery / entertainment /bollywood christmas party alia bhatt stylish pose with neetu kapoor ranbir looks handsome ...

Christmas Party Photos: आलिया भट्ट ग्लैमर के मामले में सास नीतू कपूर पर पड़ीं भारी, रणबीर लगे हैंडसम हंक

बॉलीवुड में पूरे जोर-शोर के साथ क्रिसमस (Christmas) मनाया जा रहा है. क्रिसमस ईव पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और नीतू कपूर ने परिवार के लगभग सभी सदस्यों के साथ जश्न मनाया. उन्होंने कुणाल कपूर की लंच पार्टी का आनंद उठाया. आलिया भट्ट का पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सास नीतू कपूर के साथ पहला क्रिसमस है.

01

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए क्रिसमस (Christmas) दोगुनी खुशियां लेकर आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे सास नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ कुणाल कपूर की लंच पार्टी में शामिल हुईं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

02

आलिया ने खास मौके पर सफेद और लाल रंग की खूबसूरत फ्रॉक पहनी हुई थी. वे अपने स्टाइल और ग्लैमरस अदाओं से नीतू कपूर को टक्कर दे रही थीं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

03

आलिया, नीतू और रणबीर ने पैपराजी को साथ में खूबसूरत पोज दिए. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

04

नीतू कपूर ने सफेद-काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. उन्होंने काला चश्मा भी कैरी किया हुआ था. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

05

रणबीर कपूर के 'रफ एंड टफ' स्टाइल ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. वे बड़ी हुई दाढ़ी और काले चश्मे में बेहद हैंडसम लग रहे थे. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

06

रणबीर ने नीली जींस के साथ काली टीशर्ट और भूरे रंग की जैकेट पहनी हुई थी. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

07

रणबीर-आलिया की फोटोज में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री देखते ही बनती है. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

08

करिश्मा कपूर ने भी अपने स्टाइल और लुक से सबका दिल जीत लिया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

09

करीना-करिश्मा के पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता मिलती-जुलती ड्रेस में दिखाई दिए. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

10

करिश्मा कपूर को उनके बच्चों कियान और समायरा के साथ देखा गया. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

  • 10

    Christmas Party Photos: आलिया भट्ट ग्लैमर के मामले में सास नीतू कपूर पर पड़ीं भारी, रणबीर लगे हैंडसम हंक

    नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए क्रिसमस (Christmas) दोगुनी खुशियां लेकर आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे सास नीतू कपूर और रणबीर कपूर के साथ कुणाल कपूर की लंच पार्टी में शामिल हुईं. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

    MORE
    GALLERIES