Home / Photo Gallery / entertainment /bollywood flop actor sumeet saigal luck changed after divorce with shaheen banu remarried ...

फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश

Sumeet Saigal Shocking Story: किसी फ्लॉप एक्टर की किस्मत एक्टिंग छोड़ने के बाद चमक जाए, तो इसे आप क्या कहेंगे. 80-90 के दशक के एक्टर सुमित सहगल के साथ ऐसा हुई कुछ हुआ. सुमित बॉलीवुड की 30 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए, लेकिन एक हीरो के रूप में वह अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए. इसी बीच उनका पत्नी से तलाक हो गया. तलाक के बाद उनकी किस्मत चमक उठी.

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुमीत सहगल (Sumeet Saigal) ने साल 1987 में आई फिल्म 'ईमानदार' से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी. वह साल 1995 तक फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और एक्टिंग छोड़ते ही उनकी किस्मत चमक उठी. आखिर सुमित के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह फर्श से अर्श पर आ गए, तो चलिए आपको पूरी बात बताते हैं

02

दरअसल, सुमित बॉलीवुड की 30 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए, लेकिन एक हीरो के रूप में वह अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए. उनकी आखिरी 1995 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'साजन की बाहों में'. इस फिल्म के बाद ही उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, क्योंकि एक्टिंग में वो सफल नहीं हो पा रहे थे.

03

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी बीच शादीशुदा सुमित की नजदिकियां फराह नाज के साथ बढ़ने लगी थी, और फिर सुमित की पत्नी शाहीन बानो ने उन्हें तलाक दे दिया था. शाहीन के तलाक देते ही सुमित और फराह नाज की शादी हो गई. बता दें, फराह नाज की भी ये दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने विंदू दारा सिंह से शादी रचाई थी.

04

अब एक्टिंग को अलविदा कह चुके सुमित की किस्मत पलटने वाली थी, क्योंकि एक्टिंग के बाद उन्होंने अपना हाथ प्रोडक्शन में आजमाई और हैरानी की बात है कि उनका पूरा किस्मत ही बदल गया. उन्होंने सुमित आर्ट नाम की एक कंपनी बनाई, जो दूसरी भाषाओं की फिल्म को हिंदी में डबनिंग करने का काम करने लगी.

05

सुमित की इस कंपनी उन्हें कुछ ही सालों में कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया और वह मालामाल हो गए. उनकी इस कंपनी में इतना काम आ गया कि वह बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाना शुरू कर दिए. इन दिनों सुमित अपनी दूसरी पत्नी फराह के साथ करोड़ों की कपंनी संभाल रहे हैं.

  • 05

    फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश

    नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुमीत सहगल (Sumeet Saigal) ने साल 1987 में आई फिल्म 'ईमानदार' से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी. वह साल 1995 तक फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और एक्टिंग छोड़ते ही उनकी किस्मत चमक उठी. आखिर सुमित के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह फर्श से अर्श पर आ गए, तो चलिए आपको पूरी बात बताते हैं

    MORE
    GALLERIES