मार्च 2022 से देश में कोरोना वायरस महामारी की जगह से लॉकडाउन लगा. देश में सबकुछ थम गया था. कोरोना का संकट अभी तक चल रहा है. लेकिन अब लॉकडाउन नहीं है. लोग अब घूमने-फिरने और फिल्में देखने जा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन में सिनेमाघर बंद होने के वजह से लोगों के बीच ओटीटी का क्रेज बढ़ा. लॉकडाउन के दौरान मेकर्स ने कई फिल्मों को नियमों के साथ शूट किया. और महामारी के नियंत्रित होने और लॉकडाउन में छूट होने के बाद रिलीज भी कई गई. इसमें एक-दो फिल्में हिट हुईं, तो ज्यादातर फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. यहां हम आपको लॉकडाउन में शूट हुई फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता स्टारर 'बेलबॉटम' की शूटिंग लॉकडाउन के बीच अगस्त 2020 से सितंबर 2020 तक शूटिंग हुई. यह फिल्म ही एक ही शेड्यूल में पूरी हुई. फिल्म को स्कॉटलैंड में शूट किया गया. लॉकडाउन के बीच रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने 50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता