ओमपुरी...नाम तो सुना होगा. मगर शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि ओम पुरी के जन्म की तारीख के बारे में उनके परिवार में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी. उनकी मम्मी ने उन्हें ये जरूर बताया था कि वह दशहरे से दो दिन बाद पैदा हुए थे. जब ओम पुरी का स्कूल में दाखिला हुआ, तो उन्होंने अपना जन्मदिन लिखवाया 9 जनवरी 1950. इसके बाद जब वह मुंबई आए, तो उन्होंने जन्म की तारीख को बदलकर 18 अक्टूबर कर लिया. ये तारीख उन्होंने अपनी मां की बताई हुई तिथि के अनुसार तय की. इस तारीख को मानते हुआ आज सिनेमा की दुनिया भी उन्हें याद कर रही है,क्योंकि आज है उनका जन्मदिन. वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके चेहरे से होकर गुजरे इतने किरदार सिनेमाई दुनिया में अपनी जगह बनाए हुए हैं कि उन्हें भुलाना आसान नहीं है.
सात साल की उम्र में आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें चाय की दुकान पर काम करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने ढाबे पर भी नौकरी की. बचपन में ओम पुरी जिस मकान में रहते थे उससे पीछे एक रेलेवे यार्ड था. बताया जाता है कि उन दिनों रात के समय ओम पुरी अकसर घर से भागकर किसी ट्रेन में सोने चले जाते थे. उन्हें ट्रेन से काफी लगाव था और वह बड़े होकर एक रेलवे ड्राइवर बनना चाहते थे.
PM मोदी और CM योगी की कलाई के लिए जौनपुर की छात्राओं ने भेजे रक्षासूत्र, देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें