प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बॉलीवुड के दिग्गज जुटे और सबने जमकर तस्वीरें खिंचाई. प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से खुलकर बातचीत की. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने विचार रखे.
इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा, पीएम मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री को इतना ज्यादा तवज्जो देते हैं. वे बॉलीवुड का काफी खयाल रखते हैं. वे वाकई बॉलीवुड कलाकारों का सम्मान करते हैं. यह पल उनके लिए गौरवांवित करने वाला है.
इस मौके पर आमिर खान ने कहा, मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में प्रयास के लिए प्रधानमंत्री जी की तारीफ करना चाहूंगा. एक क्रिएटिव व्यक्ति के तौर पर हम इस दिशा में काफी कुछ कर सकेंगे. मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम इस दिशा में और प्रयास करेंगे.
जबकि शाहरुख ने कहा, हम लोगों को एक अच्छे काम के लिए एक साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद. मुझे लगता है कि भारत और दुनिया को हमें गांधी जी से फिर से परिचित कराना चाहिए.
आनंद एल राय ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा, हम मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधियों के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन आपने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति हमारे अंदर जिम्मेदारी की भावना को भी जोड़ा है.
पीएम के अनुसार बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाले काम को ना केवल देश बल्कि दुनिया में सराहा जा रहा है.
इस दौरान आमिर शाहरुख के अलावा, जैकी श्रॉफ, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडिस, इम्तियाज अली, अनुराग बसू, एकता कपूर समेत कई हस्तियां मौजूद रहे.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics