उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) से लेकर तारा सुतारिया तक, ऐसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो अपने डेब्यू से पहले ही इंडस्ट्री में सक्रिय थे. इनमें से कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों को ये जानकारी ही नहीं होगी कि ये कभी अपने बचपन में बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा थे.
मुंबईः बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरआत की और बड़े होने के बाद इंडस्ट्री पर राज भी किया. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) से लेकर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) तक, ऐसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो अपने डेब्यू से पहले ही इंडस्ट्री में सक्रिय थे. इनमें से कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों को ये जानकारी ही नहीं होगी कि ये कभी अपने बचपन में बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा थे. तो आपको आज हम यहां कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज तो बॉलीवुड पर राज कर ही रहे हैं साथ ही साथ बचपन में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं.
तारा सुतारियाः तारा सुतारिया ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. ओए जस्सी, लाइफ ऑफ करण एंड कबीर जैसे कुछ शोज में काम किया और फिर करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा वह बेहतरीन सिंगर भी हैं, जिसकी जानकारी लगभग हर किसी को है. (फोटो साभार: Instagram@tarasutaria)
आमिर खानः मिस्टर परफेक्शनिस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने अंकल नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात (1973) में काम किया था. वहीं बड़े होने के बाद उन्होंने उन्हें एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म होली (1984) में भी देखा गया. लेकिन, उन्होंने अपने फुल टाइम एक्टिंग करियर की शुरुआत की 1988 में आई कयामत से कयामत तक.
ऋतिक रोशनः ग्रीक गॉड और बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने करियर की शुरुआत की थी. वह तब 6 साल के थे, जब उन्होंने 1980 में आई फिल्म आशा में काम किया. इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दिए. हालांकि, उन्होंने बतौर लीड एक्टर कहो ना प्यार है... से डेब्यू किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @hrithikroshan)
नीतू कपूरः क्या आप जानते हैं, नीतू कपूर ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. वह तब आठ साल की थीं, जब उन्होंने 1966 में आई सूरज में काम किया. लेकिन, वह लाइमलाइट में आईं 1968 में आई फिल्म दो कलियां से. हालांकि, उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस 1973 में आई रिक्शावाला से बॉलीवुड डेब्यू किया. 1973 से 1983 के बीच नीतू ने करीब 50 फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @neetu54)
कुणाल खेमूः कुणाल खेमू ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही की. टीवी सीरियल गुल गुलशन गुल्फाम में कुणाल चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए. उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, हम हैं राही प्यार के और जख्म जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर 2005 में आई फिल्म कलयुग से डेब्यू किया था. (फोटो साभार: Instagram@kunalkemmu)
उर्मिला मातोंडकरः उर्मिला मातोंडकर भी उन स्टार्स में से एक हैं, जो बचपन से ही मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 80 के दशक में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. वहीं, उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस मलयालम फिल्म चाणक्य से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें वह कमल हासन के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. (फोटो साभार: Instagram@urmilamatondkarofficial)
शाहिद कपूरः आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल शाहिद कपूर बचपन में भी खूब चर्चित थे. उन्होंने कम आर्यन बैंड के सॉन्ग 'आंखों में तेरा ही चेहरा' से प्रसिद्धि का आनंद लेना शुरू किया. हालांकि, स्क्रीन पर पहली बार वह एक विज्ञापन में नजर आए थे. सालों बाद वह काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान के साथ एक और विज्ञापन में नजर आए. उन्होंने बतौर लीड एक्टर 2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. Image: Instagram/ shahid kapoor
Smartphone Tips: हर कोई लगाता है फोन में स्क्रीन गार्ड...लेकिन क्या सच में होती है इसकी जरूरत? क्या होते हैं नुकसान?
75000 किताबें, 3 स्टडी रूम: बेहद खास है पलामू का केंद्रीय पुस्तकालय, आजादी की भी सुनाता है गाथा
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'