टेलीविजन की मशहूर लेखिका, निर्देशक और निर्माता विनीता नंदा ने अपने टीवी शो 'तारा' के लीड एक्टर पर रेप और यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. 90 के दशक के इस शो में आलोक नाथ लीड रोल में थे. विनीता ने भले ही नाम लिए बिना पूरी बात बताई लेकिन उनकी पोस्ट से साफ है कि ये आरोप सीधे तौर पर आलोक नाथ पर लगाए गए.
विकास बहल पर उनकी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की एक क्रू मेंबर ने यौन शोषण का आरोप लगाया. महिला के मुताबिक उन्होंने इस बात की शिकायत अनुराग कश्यप से भी की थी. लेकिन उस वक्त कोई एक्शन नहीं लिया गया. हालांकि अब अनुराग कश्यप ने अपनी गलती मानी और कहा, 'जो हुआ वो गलत था, हमने इस मामले को ढंग से हैंडल नहीं किया.'
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर लगातार सुर्खियों में हैं. तनुश्री का कहना है कि नाना पाटेकर ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ बद्तमीज़ी की थी. तनुश्री के मुताबिक नाना पाटेकर ने उन्हें हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा था और इसके बाद कोरियोग्राफर से वहां से हटने को कह दिया और खुद डांस सिखाने लगे. इतना ही नहीं तनुश्री ने दावा किया है कि नाना पाटेकर उनके साथ एक इंटिमेट सीन भी करना चाहते थे. वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड एक्टर्स पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी फिल्म एक्टर्स का नाम इस तरह के विवादों के चलते सुर्खियों में आया है.
बॉलीवुड के जंपिंग जैक और बीते जमाने के महशूर अभिनेता जितेंद्र पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. उस महिला ने दावा किया था कि वो जितेंद्र की कजिन हैं और 90 के दशक में जितेंद्र ने उनके साथ एक कमरे के अंदर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. हालांकि ये खबर मीडिया में आने के बाद जब उनसे FIR करवाने के लिए कहा गया तो वो पीछे हट गईं. इतना ही नहीं उस महिला का ये भी कहना था कि वो इतने साल तक अपने पिता की वजह से चुप रहीं. लेकिन अब उनके देहांत के बाद वो इंसाफ पाना चाहती हैं. बता दें कि जितेन्द्र और उनकी बेटी एकता कपूर ने इन आरोपों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया था.
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर इरफान खान पर ममता पटेल नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ममता ने इरफान के साथ 'पान सिंह तोमर' में काम किया था. उनका कहना था की इरफान ने फिल्मों में अच्छे रोल दिलवाने में मदद करने का वादा करके उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. इरफान ने इन आरोपों पर कोई टिपण्णी नहीं की थी.
बॉलीवुड के महशूर विलेन शक्ति कपूर पर असल जिंदगी में भी विलेन जैसी हरकत करने के आरोप लग चुके हैं. एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि शक्ति ने फिल्म दिलवाने का वादा करके उनसे संबंध बनाने की कोशिश की थी. शक्ति कपूर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि कई बार लड़कियां खुद उनके सामान कपड़े उतारने लगती हैं और फिल्म दिलवाने की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक बेटी का पिता हूं. इसलिए मेरे लिए ऐसा करना नामुमकिन है.
स्वर्गीय अभिनेता ओम पुरी पर भी काम दिलवाने के बदले सेक्शुअल फेवर लेने के आरोप लग चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि ओम पूरी पर ये आरोप किसी अभिनेत्री ने नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी नंदिता ने लगाए थे. नंदिता ने एक किताब लिखी थी, 'ओम पुरी: एन अनलाइकली हीरो', उस किताब में उन्होंने लिखा है कि ओम पूरी ने काम दिलवाने के बदले में कई एक्ट्रेसेज का यौन शोषण किया. मीडिया में ये बात आने के बाद ओम पूरी ने बस इतना ही कहा था कि उन्होंने उस किताब का फाइनल ड्राफ्ट नहीं पढ़ा. हालांकि नंदिता के आरोपों के बाद भी किसी अभिनेत्री ने सामने आकर ओम पुरी पर कोई आरोप नहीं लगाया.
गुजरे जमाने के एक और मशहूर अभिनेता स्वर्गीय राजेश खन्ना पर उनकी ही लिव इन पार्टनर रह चुकीं अनीता आडवाणी ने आरोप लगाया था. अनीता ने कह था कि एक बार राजेश खन्ना ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर किस कर लिया था. उस वक्त वो मात्र 13 साल की थीं और राजेश के स्टार्डम और उनकी फैन होने की वजह से उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है. बता दें कि राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी लगभग 10 साल तक लिव इन में रहे और राजेश खन्ना की मौत के बाद अनीता ने उनकी प्रॉपर्टी में हिस्सा पाने के लिए कोर्ट केस भी कर दिया था.
फिल्म इंडस्ट्री में चॉकलेटी बॉय की इमेज के लिए मशहूर रहे शाइनी आहूजा पर लगा यौन शोषण का आरोप काफी चर्चित रहा. इस आरोप के चलते शाइनी को जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी. दरअसल शाइनी पर उनके घर में काम करने वाली महिला ने शोषण का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि शाइनी ने उनके साथ जबर्दस्ती संबंध बनाये. मीडिया में ये बात आने के बाद शाइनी और उनकी पत्नी इन आरोपों से इंकार करते रहे. इस केस का अंत ये हुआ कि आखिर में उस महिला ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने दबाव में आकर शाइनी पर बलात्कार का आरोप लगाया था और अपनी मर्ज़ी से उनके साथ संबंध बनाए थे. सच चाहे जो भी हो, लेकिन शाइनी को इस केस के आरोपों और जेल की सज़ा के बाद फिल्में मिलना बंद हो गईं और उनके करियर पर ग्रहण लग गया. वो आखरी बार साल 2015 में आयी 'वेलकम बैक' में नज़र आये थे.
IPL 2022: आरसीबी की हार से ये 5 खिलाड़ी बने विलेन, तीनों रीटेन प्लेयर्स ने डुबो दी नैया
IPL 2022: आरसीबी का 15 साल का इंतजार जारी, टीम के 900 करोड़ और कोहली के 150 करोड़ रुपए बेकार!
शकीरा टैक्स फ्रॉड के आरोप में जाएंगी जेल? स्पेन की कोर्ट में तय होगी कोलंबियाई सिंगर की सजा
लग्जरी लाइफ जीती हैं Pawan Singh की एक्ट्रेस Priyanka, Pics शेयर कर फैंस को बताया 'Fear' का असली मतलब...