जहां सिंगिंग रिएलिटी शोज़ छोटे पर्दे पर अपनी जगह बना लेते हैं वहीं इनमें दिखने वाले कंटेस्टेंट हमारे दिलों में अपनी पहचान कायम कर लेते हैं. शो के खत्म होने के बाद ये सभी कंटेस्टेंट अपनी अपनी जिंदगियों में फिर वापास लौट जाते हैं कुछ का स्टारडम थोड़ी देर के लिए होता है पर कुछ कंटेस्टेंट अपनी मंज़िल की तलाश में बॉलीवुड की ओर निकल पड़ते हैं. ऐसे ही कुछ सिंगर्स के नाम हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन रिएलिटी शोज़ से की.
अरिजीत सिंह "फेम गुरुकुल" 2005 के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं. आज बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट देकर अपना नाम कमाने वाले अरिजीत के करियर के शुरुआती दौर में उन्हें थोड़ी लो बजट फिल्में मिली पर अरिजीत की आवाज़ में उन फिल्मों के गाने काफी हिट रहे. "आज फिर तुम पे प्यार", "कभी जो बदल बरसे", "मुस्कुराने की वजह" जैसे कई गाने अरिजीत के लिए लकी रहे पर इन से अलग अरिजीत को रातों-रात स्टार बनाने वाला गाना "तुम ही हो" आज भी सबकी प्लेलिस्ट में मौजूद है.
मोनाली ठाकुर "इंडियन आइडल" 2004 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. 'रेस' फिल्म में मोनाली ने अपना पहला गाना गाया जिसका नाम था "ज़रा ज़रा टच मी" मोनाली का ये गाना काफी हिट रहा, यही नहीं 2014 में फिल्म "लुटेरा" में "सवार लूं" गाने के लिए मोनाली को "फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर" से भी नवाज़ा गया और अपने गाने "मोह मोह के धागे" के लिए भी मोनाली ने नेशनल अवार्ड जीता.
चैनल वी पर आने वाले शो की विजेता नीति मोहन ने सिंगिंग में अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के गाने "इश्क़ वाला लव" से किया था. उसी साल उन्होंने फिल्म ‘जब तक है जान’ का गाना "जिया रे" भी गाया था. उन्हें अपने इन दोनों गानो के लिए आर डी बरमन अवार्ड से भी नवाज़ा गया. जिसके बाद नीति ने अब तक के सफर में काफी हिट नंबर्स दिए हैं जैसे की "खींच मेरी फोटो", "कौन नचदी", "नैनोंवाले ने" जो उनके फैंस को काफी पसंद आये.
मोहम्मद इरफ़ान ‘जो जीता वही सुपर स्टार’ के विजेता रह चुके हैं. यही नहीं वो शो "स्टार वॉइस् ऑफ़ इंडिया" और "सा रे गा मा पा" के भी कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत "बहने दे" और "रेहमत ज़रा" जैसे शानदार गानों से की और उसके बाद उनकी आवाज़ को एक नयी पहचान मिली. उन्होंने काफी गाने गाए हैं जिनमें बारिश(यारियां), बंजारा(एक विलन) शामिल हैं. ये गाने उनके करियर के लिए बहुत अच्छे साबित हुए.
अंतरा मित्रा ने भी अपने करियर की शुरुआत सोनी के रियलिटी शो "इंडियन आइडल 2" 2005 से की जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और सोनू निगम, शान, मोहित चौहान और श्रेया घोषाल जैसे सिंगर्स के साथ काम किया. अन्तरा कई हिट नंबर्स भी किए जैसे "साड़ी के फॉल सा"(आर राजकुमार ),"गेरुआ" और "जनम जनम" (दिलवाले).
Raksha Bandhan 2022 Sugarfree Sweets: मीठे से परहेज है तो रक्षाबंधन पर इन शुगर फ्री मिठाइयों को करें ट्राई
Justice UU Lalit: कौन हैं जस्टिस यूयू ललित? जो बनेंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश
आजादी के जश्न में तिरंगे के रंग में खाना, पाक कला का अनूठा अंदाज, देखें खूबसूरत तस्वीरें
Long Weekend Trip: रक्षाबंधन पर मिलेगा लम्बा वीकेंड, बजट फ्रेंडली इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान