Bollywood Actress Childhood Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें छाई हुई हैं. कुछ सितारों के बचपन की तस्वीरों में तो उन्हें पहचान पाना काफी आसान होता है, क्योंकि उनके बचपन में उनकी जवान की झलक नजर आ जाती है, लेकिन कुछ सितारों की तस्वीरों को कई बार देखने के बाद भी हम उन्हें नहीं पहचान पाते. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंचरनेट पर वायरल हो रही है, जो एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस की है.
नई दिल्ली. ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वो उस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बच्चन की फोटो है, जो अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा गई थीं. इस फिल्म का नाम तो आपको अगले स्लाइड में पता चल जाएगा, लेकिन जब तक के लिए आपको कुछ क्लू दे देते हैं. इस फिल्म में वह आमिर खान (Aamir Khan) के साथ नजर आई थीं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्र में भी इनका गजब का दबदबा रह चु...
चलिए, अब अगर नहीं पहचान पाए हैं, तो हम आपको इस मशहूर एक्ट्रेस का नाम बता देते हैं. यह बच्चन की तस्वीर और किसी की नहीं, बल्कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी असिन (Asin) की है.
असिन ने साल 2008 में फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आई थीं. हालांकि, इससे पहले वो साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं, लेकिन सही पहचान उन्हें बॉलीवुड की उनकी फिल्म 'गजनी' से ही मिली, जिसने उन्हें देशभर में प़पुलर कर दिया. (फोटो साभारः Instagram @simply.asin)
'गजनी' के बाद असिन को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. उसके बाद वह सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में नजर आईं. उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी. उसके बाद 'बोल बच्चन', 'हाउसफुल 2' और 'खिलाड़ी 786' से तो असिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ही रहीं. (फोटो साभारः Instagram @simply.asin)
असिन फिर 2016 के बाद बॉलीवुड में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. दरअसल, असिन ने जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी कर ली थी और शादी करने के बाद से वह अपने परिवारिक जीवन में काफी व्यस्त हो गईं और फिर फिल्मों से दूरी बना ली, हालांकि असिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना अपडेट सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को देती रहती हैं. (फोटो साभारः...