34 साल की उम्र में दुल्हनिया बनीं 'चक दे इंडिया' की 'कोमल चौटाला', एक फिल्म ने दिलाई बेशुमार शौहरत, देखें PHOTOS

Chitrashi Rawat Wedding Pics: 'चक दे इंडिया' (Chak De India) की हरियाणवी छोरी 'कोमल चौटाला' यानी चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंध गई हैं. अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ गई हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.

First Published: