Christian Dior Fashion Gala: लग्जरी फैशन ब्रांड क्रिश्चियन डीओर द्वारा गुरुवार को डिओर फॉल 2023 में अपना लेटेस्ट फॉल 2023 कलेक्शन (Christian Dior Mumbai show) पेश किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने भी शिरकत की. खास बात ये थी कि इस इवेंट में तमाम हसीनाएं लग्जरी ब्रांड के छोटू पर्स फ्लॉन्ट करती दिखीं, जिन्हें देखने के बाद यूजर हैरान हैं.
मुंबईः मुंबई में गुरुवार को क्रिश्चियन डीओर (Christian Dior) की ओर से गेटवे ऑफ इंडिया के पास फैशन इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया. इस इवेंट में तमाम हसीनाएं अपने छोटू-छोटू पर्स फ्लॉन्ट करती दिखीं. बॉलीवुड हसीनाओं ने जो बैग लिए थे, उन्हें देखने के बाद यूजर हैरानी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस इवेंट और इवेंट में पहुंची हसीनाओं के हाथ में नजर आए मिनी डीओर बैग्स की कीमत पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे थे. इस इवेंट में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), अनन्या पांडे (Ananya Panday) से लेकर रेखा (Rekha) तक बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां नजर आईं. चलिए आपको कुछ तस्वीरों के जरिए इस इवेंट की झलक दिखाते हैं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
इवेंट में अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली के साथ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पीले रंग की स्लिट ड्रेस पहनी थी और साथ में मैचिंग डीओर बैग लिए दिखीं. एक्ट्रेस ने जो बैग कैरी किया था, वह इतना छोटा था कि देखकर यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर वह इस बैग में क्या रखती होंगी. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
कोई फैशन इवेंट हो और उसमें सोनम कपूर नजर ना आएं, ऐसा कैसे हो सकता है. सोनम भी मुंबई में आयोजित हुए इस लग्जरी फैशन ब्रांड के इवेंट में शामिल हुईं, जिसमें वह पिंक कलर की ड्रेस में दिखाई दीं. उन्होंने अपना लुक ट्रेडिशनल लुक और ओवरसाइज्ड ब्लैजर के साथ कम्पलीट किया था और एक क्रिस्टल्स से जड़ा मिनी डीओर बैग लिया था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी गेटवे ऑफ इंडिया में आयोजित किए गए डीओर फैशन गाला में शामिल हुईं. इस दौरान वह पिंक ड्रेस में दिखाई दी, जो स्कूल लुक से प्रेरित था. उन्होंने भी डीओर का मिनी बैग लिया था, जिसे देखने के बाद यूजर हैरान थे कि आखिर इस बैग में वह क्या रखने वाली हैं. क्योंकि, इसमें तो एक फोन रखने की भी जगह नहीं है. खास बात तो ये है कि छोटू से इन डीओर बैग्स की कीमत भी लाखों में है. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित डीओर फैशन गाला में शामिल हुई्ं. इस दौरान वह ब्लैक ड्रेस में दिखाई दीं साथ ही उन्होंने ब्लैक डीओर पर्स भी लिया था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
इस इवेट में बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी भी शामिल हुई थीं, उन्होंने इस दौरान पर्पल ड्रेस पहनी थी और डीओर का हैंडबैग कैरी किया था, जो कि अन्य हसीनाओं द्वारा लिए डीओर मिनी बैग्स की तुलना में बड़ा था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार खुशी कपूर भी डीओर फैशन गाला में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने चैक ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ ब्लैक डीओर बैग कैरी किया था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
सुनील शेट्टी की लाडली और नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी भी डीओर द्वारा आयोजित फैशन गाला में शामिल हुईं. इस दौरान वह व्हाइट वन शोल्डर ड्रेस में दिखाई दीं, जिसके साथ उन्होंने डीओर का छोटू सा पर्स लिया था. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी इस इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट स्कर्ट और व्हाइट शर्ट पहनी थी. इसके साथ वह व्हाइट डीओर बैग फ्लॉन्ट करती दिखीं. (फोटो साभारः Viral Bhayani)
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती