बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने हाल ही में अपनी मां को खोया है. मां के निधन के बाद चंकी उनकी पुरानी यादों से निकल नहीं पा रहे हैं. मां की अच्छी बातें उनकी डांट सब एक्टर को याद आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां डॉ स्नेहलता पांडे की कुछ पुरानी तस्वीरों को साझा कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो साभार-@chunkypanday/Instagram
एक्टर ने मां की कई तस्वीरों के साथ लिखा ,'M का मतलब मां है. मां एक ही होती है, आप दूसरा नहीं पा सकते हैं. जब मैं एक शरारती बच्चा था तो मेरी मां डॉ स्नेहलता पांडे हमेशा मुझसे यह बात कहती थीं. मुझे अब इसका एहसास हुआ कि आखिर मां ऐसा क्यों बोलती थी. आपको हमेशा मिस करुंगा मॉम.' फोटो साभार-@chunkypanday/Instagram
अनन्या पांडे ने भी अपनी दादी को याद करते हुए कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था. अनन्या ने लिखा, 'रेस्ट इन पावर, मेरी परी. जब वह पैदा हुई थी तो डॉक्टरों ने कहा था कि उनका हार्ट वॉल्व खराब है और वह कुछ साल तक ही जिंदा रह पाएंगी. लेकिन मेरी दादी जिंदा रहीं और कैसे . 85 साल की उम्र तक वह सुबह 7 बजे अपने ब्लॉक हील्स पहनकर काम पर जाती थीं. फोटो साभार-@chunkypanday/Instagram
G-7 सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री, हर-हर मोदी के नारों से हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें
बचपन का प्यार के लिए इंजीनियर शौहर का कत्ल, बीवी ने आशिक को घर बुलाकर करवाया खून
Raksha Gupta Pics: खेसारी को छोड़ कल्लू संग 'इश्क' लड़ाती दिखीं रक्षा गुप्ता, बोलीं- 'कौन अपना कौन पराया'
PHOTOS: अब ऐसी दिखती हैं अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया, जानिए अब कहां हैं?