संस्कारी बहू 'प्रतिज्ञा' का बदला अंदाज, ग्लैमर लुक में समुद्र के किनारे नजर आईं पूजा गौर
'मन की आवाज प्रतिज्ञा' सीरियल से शोहरत बटोरने वाली पूजा गौर टीवी पर एक संस्कारी बहू के अवतार में नजर आती हैं. प्रतिज्ञा समेत टीवी के कई सीरिल्य में साड़ी के साथ भारतीय नारी के अंदाज को पेश करने वाली पूजा इन दिनों श्रीलंका में छुट्टियां मना रही है. पूजा ने बीच पर लहरों के साथ मस्ती करती हुई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. पूजा गौर ने श्रीलंका से अपने ग्लैमर अंदाज को फैन्स के साथ शेयर किया है. पूजा बिकनी पहनकर लहरों के मजे लेते नजर आ रही हैं. फैन्स को भी पूजा की फोटो जमकर पसंद आईं हैं. फैन्स ने पूजा के लुक की काफी तारीफ की है.
1 जून 1991 को अहमदाबाद में जन्मी पूजा आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
2/ 10
पूजा ने टीवी सीरियर 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से पहचान हासिल की थी. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
3/ 10
इस शो में पूजा गौर के रोल प्रतिज्ञा को काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
4/ 10
प्रतिज्ञा और कृष्णा की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही थी. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
5/ 10
इस सीरियल के बाद पूजा गौर कई टीवी शो में नजर आईं.(फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
6/ 10
पूजा ने ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘एक नयी उम्मीद – रोशनी’ शो में भी अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई.(फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
7/ 10
इसके बाद पूजा कई सीरियल्स किए और खूब नाम कमाया. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
8/ 10
साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से पूजा ने फिल्मों में भी एंट्री ली. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
9/ 10
इस फिल्म में पूजा ने सारा अली खान की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)
10/ 10
पूजा गौर कलर्स टीवी के रियलिटी स्टंट शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी’ में भी भाग ले चुकी हैं. पूजा अब टीवी की दुनिया की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. (फोटो साभार-Instagram@ poojagor)