एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Actor Darshan Thoogudeepa) की तरह बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा न उतरने की कीमत चुकानी पड़ी है, तो कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिनके दोस्तों ने ही उन्हें सरेआम जलील किया था और उन पर हाथ उठाया था. कुछ सितारों के साथ उनके जानने वालों ने ही गलत बर्ताव किया था. इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan), गौहर खान और आदित्य नारायण जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.
नई दिल्ली: कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Actor Darshan Thoogudeepa) पर 18 दिसंबर की शाम को एक फैन ने चप्पल फेंक कर नाराजगी जताई थी. वे तब अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रांति' का प्रमोशन कर रहे थे. लोग दर्शन के विवादित बयान से नाराज थे, हालांकि आम से लेकर खास लोगों ने घटना की निंदा की है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. एक्टर दर्शन से पहले, सलमान खान (Salman Khan), गौहर खान, शक्ति कपू...
गौहर खान: गौहर खान 'बिग बॉस 7' जीतने के बाद काफी मशहूर हो गई थीं. उन्हें एक बार फैन ने सरेआम थप्पड़ मार दिया था. वह व्यक्ति गौहर के पहनावे से नाराज था, क्योंकि उनकी ड्रेस उस फैन की धार्मिक आस्थाओं के अनुरूप नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौहर खान पर जब हमला हुआ था, तब उन्होंने चमकदार शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. सिक्योरिटी हमलावर को रोकने में नाकाम रही थी. घटना के बाद भारी हंगामा खड़ा ह...
सलमान खान: सलमान खान अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक पार्टी में खुद हिंसा का शिकार बन गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को दिल्ली में एक प्राइवेट पार्टी में एक लड़की ने शराब के नशे में थप्पड़ मारा दिया था. चर्चाएं थीं कि अमीर बिल्डर की बेटी ने पार्टी में मौजूद सुष्मिता सेन, सोहेल खान और अन्य गेस्ट को भी गालियां दी थीं. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
आदित्य नारायण: आदित्य नारायण अपने पिता उदित नारायण की तरह हंसमुख स्वभाव के हैं और विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य नारायण की बात से नाराज एक लड़की ने एक पब में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. (फोटो साभार: Instagram@adityanarayanofficial)
शक्ति कपूर: शक्ति कपूर यूं तो यारों के यार हैं, पर एक बार खबर आई थी कि कोलकाता में शक्ति कपूर के दो दोस्तों ने शराब के नशे में उनकी पिटाई कर दी थी. (फोटो साभार: Instagram@shaktikapoor)
मल्लिका शेरावत: मल्लिका शेरावत फैंस के बीच अपने बोल्ड अवतार और बेबाक राय की वजह से सुर्खियों में बनी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मल्लिका के पेरिस अपार्टमेंट के करीब तीन नकाबपोश लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. (फोटो साभार: Instagram@mallikasherawat)
करण सिंह ग्रोवर: करण सिंह ग्रोवर को उनकी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट ने थप्पड़ मार दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 'दिल मिल गए' के सेट पर घटी थी. जब जेनिफर को पता चला कि वे उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो उन्होंने सरेआम करण को जलील कर दिया था. बाद में, ये कपल अलग हो गया और दोनों ने अपने ब्रेकअप पर चुप्पी साध ली. करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली है. (फोटो साभ...
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें