मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल के जुड़ते ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जांच के दायरे में आ गए हैं. बीते शुक्रवार को ही एनसीबी (NCB) ने रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि रकुलप्रीत ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) संग ड्रग्स को लेकर चैट की बात भी कथित रूप से कुबूल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुलप्रीत ने बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था, लेकिन इसे रिया ने उनके घर पर रखवाया था. दीपिका की मैनेजर करिश्मा से भी एनसीबी ने पूछताछ की है. (photo credit: viral bhayni)
दीपिका को एनसीबी के सवालों का घंटों सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी की मौजूदगी में NCB के गेस्टहाउस में दीपिका पादुकोण से पूछताछ हो रही है. (photo credit: viral bhayni)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए एनसीबी टीम के सामने पेश होने के लिए एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच गई हैं. दीपिका पादुकोण से पूछताछ का ये पहला दिन है. (photo credit: viral bhayni)
अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने NCB कार्यालय के बाहर पर्याप्त सुरक्षा तैनात की है. एक्ट्रेस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनसीबी गेस्टहाउस के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. (photo credit: viral bhayni)
गौरतलब है कि दीपिका के अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी आज ही पूछताछ करेगी. (photo credit: viral bhayni)
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और एक्टर विष्णु विशाल जल्द करने जा रहे हैं शादी, जानें पूरी डिटेल
Coronavirus In Gujarat: सूरत में 11 दिन की बच्ची कोरोना संक्रमित, दिये गये रेमडेसिवीर के इंजेक्शन
एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ने शेयर की अपनी टॉपलेस PHOTO, पीठ पर बनवाया 'एलियन टैटू'
ब्रूना अब्दुल्लाह ने बोल्ड बिकिनी Pics से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए ही देखते PHOTOS VIRAL