बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दीपिका पादुकोण,(Deepika Padukone) , कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ,प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) से काफी महंगा गिफ्ट मिला है. इसके आलावा आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर को काफी महंगा गिफ्ट दिया है. रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी अपनी बहुरानी आलिया को खास उपहार दी हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. चलिए जानें किसने क्या दिया.. (Photo Credit- @ranbir__kapoor13instagram)
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर की कजिन करीना कपूर खान ने (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी भाभी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को एक 3 लाख रुपए की डायमंड नेकलेस गिफ्ट कीं.कहा जा रहा है कि ये घड़ी काफी स्पेशल है, किसी बड़े ब्रांड के लिमिटेड एडिशन का सेट है. (Photo Credit Kareena Kapoor instagram)
रणबीर-आलिया के रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, तारा सुतारिया, आदर जैन, आमिर खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, श्वेता बच्चन, निखिल नंदा समेत कई हस्तियों ने शिरकत की थी. अब कपल की शादी बाद फैंस और बॉलीवुड सितारे लगातार इस न्यूली मैरिड कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग कपल को गिफ्ट दे कर अपना प्यार दिया. (Photo Credit- @ranbir__kapoor13instagram)
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स
घर में लक्ष्मी को आने से रोकती हैं आपकी ये 6 आदतें, जानें धन पर क्या कहती है चाणक्य नीति