Sunny Deol Rejected These 10 films: फिल्मी दुनिया के एक्शन हीरो और धमेंद्र के बेटे सनी देओल का फिल्मी करिअर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन वह अपनी इस जर्नी में सफल साबित हुए हैं. आज हम आपको सनी देओल से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) का नाम बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकरों में लिया जाता है, जो अपने दमदार अभिनय के दम पर एक सफल करिअर बनाने में सफल साबित हुए हैं. वैसे, उनका करिअर में चांद चांद लग जाता, अगर वो उन 10 फिल्मों को रिजेक्ट नहीं करते, जो रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. उनकी एक गलती की वजह से, ये 10 ड़ी फिल्में किसी और के हाथ लग गई थी. तो आइए, आपको बताते हैं उनफिल्मों के बारे में...
दीवाना (Deewana): साल 1992 में आई निर्देशक राज कंवर की इस सुपरहिट फिल्म से शाहरुख खान की किस्मत चमक उठी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऋषि कपूर का किरदार सबसे पहले सनी देओल को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने उस वक्त इस फिल्म को ठुकरा दिया था. कहा जाता है कि सनी उस दौरान किसी और फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था.
त्रिमूर्ति (Trimurti): साल 1995 में आई निर्देशक मुकुल एस आनंद की इस को सुभाष घई ने प्रोड्यूस किया था, जिसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अनिल कपूर का रोल सबसे पहले सनी देओल को ऑफर किया गया था, लेकिन इस फिल्म को भी उन्होंने करने से इनकार कर दिया था.
कोयला (Koyla): साल 1997 में आई निर्देशक राकेश रोशन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के लिए सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन सनी को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख की झोली में जा गिरी थी.
जानवर (Jaanwar): साल 1999 में आई निर्देशक सुनील दर्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले सनी देओल को अप्रोच किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी ने इस फिल्म को इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि वो ऐसा किरदार अपनी फिल्म 'जीत' में कर चुके थे.
लाल बादशाह (Lal Baadshah): साल 1999 में आई निर्देशक केसी बोकाडिया की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे, लेकिन सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर सनी देओल को ऑफर हुआ था. कहा जाता है किसी कारणों ने सनी इस फिल्म को नहीं कर पाए थे, तब जाकर ये फिल्म अमिताभ बच्चन के पास चली गई थी.
बादल (Badal): साल 2000 में आई निर्देशक राज कंवर की इस फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए सबसे पहले सनी को अप्रोच किया गया था, लेकिन उस वक्त के पास डेट्स की कमी थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने भाई बॉबी का नाम निर्देशक और मेकर्स को सुझाया और इस तरह यह फिल्म बॉबी के हाथ लगी थी.
पुकार (Pukar): साल 2000 में आई निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित लीड रोल्स में थे. कहा जाता है कि इस फिल्म में सनी देओल की एंट्री भी होने वाली थी, लेकिन निर्देशक के साथ कुछ विवाद की वजह से सनी ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था.
लज्जा (Lajja): साल 2001 में आई निर्देशक राजकुमार संतोषी इस मल्टी स्टारर फिल्म में सनी देओल भी नजर आने वाले थे. इस फिल्म में अजय देवगन के किरदार के लिए मेकर्स ने पहले सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सनी ने जब इस फिल्म को करने इनकार कर दिया था तब जाकर यह फिल्म अजय देवगन के हाथ लगी थी.
केसरी (Kesari): साल 2019 में आई निर्देशक अनुराग सिंह की इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय से पहले यह फिल्म सनी देओल को ऑफर की गई गई थी, लेकिन सनी कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे, जिसे मेकर्स ने मना कर दिया था, जिसके बाद सनी भी इस फिल्म से दूरी बना लिए थे और फिर इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आए थे.
सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj): कहा जाता है कि 2022 में आई चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म के लिए भी मेकर्स ने सबसे पहले सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन जब फिल्म के प्रोडक्शन के लिए यशराज फिल्म्स की एंट्री हुई तो सनी देओल की इस फिल्म से खुद को बाहर कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यशराज बैनर से सनी की पटरी नहीं खाती और एक बार फिर सनी के ठुकराते ही यह फिल्म अक्षय कुमार के हाथ लग गई थी.
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम
बुढ़ापे तक हड्डियों को बनाना चाहते हैं फौलाद, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, जवानी से ही फ्रेक्चर होना हो जाएगा शुरू