देश के कई राज्यों के ज्यादातर थियेटर्स बंद हैं, इसलिए कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते की तरह आगे भी कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार हैं, जिनमें 'पुष्पा' (Pushpa), 'डिटेक्टिव बुमराह' (Detective Bumrah), और 'ये काली काली आंखें' जैसी कुछ खास वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं. आइए, जानें अगले 10 दिनों में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में-
अमेरिकी टीवी सीरीज का तीसरा सीजन टोनी जॉनसन की लाइफ पर बेस्ड है, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपनी पत्नी को खो दिया था. यह सीरीज 14 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. टोनी पत्नी के निधन के बाद ऐसा जीवन जीना शुरू कर देते हैं जहां उन्हें परवाह नहीं है कि दूसरे उनके बारे में क्या सोचते हैं.
विश्वविद्यालय, जहां एक डिग्री के लिए पार करने पड़ते थे 7 दरवाजे, कभी एक साथ पढ़ते थे 10,000 छात्र
आपस में लड़ गए साउथ के 2 सुपरस्टार भाई, झगड़ा देख परेशान हुए पिता, बेटों को लगाई जमकर फटकार
बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री ने भी किया कॉपी, कहानी वहीं सिर्फ किरदार बदले, और कर डाली बंपर कमाई
बल्ले से महबूबा की तरह बात करता है बैटर, दोहरा शतक भी लगाया, आईपीएल के लिए तैयार रोहित की टीम का सुपर स्टार